36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दर्जन घर जले, एक की मौत, कई मवेशी भी आग की चपेट में आकर मरे

जलालपुर : प्रखंड की विशुनपुरा पंचायत स्थित मंगोलापुर नट टोली में बुधवार को अचानक लगी आग से दो दर्जन से अधिक घर जलकर खाक हो गये. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि वहीं घर में सोयी चार साल की एक बच्ची भी आग की चपेट में आ गयी. इस कारण उसकी मौत हो गयी. […]

जलालपुर : प्रखंड की विशुनपुरा पंचायत स्थित मंगोलापुर नट टोली में बुधवार को अचानक लगी आग से दो दर्जन से अधिक घर जलकर खाक हो गये. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि वहीं घर में सोयी चार साल की एक बच्ची भी आग की चपेट में आ गयी. इस कारण उसकी मौत हो गयी. मृत बच्ची की पहचान जितेंद्र नट की पुत्री जूली कुमारी के रूप में की गयी है.

एक तरफ आग लगने से जहां घरों में रखे गृहस्थी का सामान जल कर खाक हो गया. वहीं कई मवेशी आग की चपेट में आकर जिंदा जल गये. बताते चले कि बुधवार को हुई इस भीषण अग्निकांड में ग्रामीणों ने आग बुझाने के अथक प्रयास किया, किंतु तेज हवा के चलते आग इतना विकराल रूप धारण कर चुकी थी कि आग पर काबू पाना मुश्किल जान पड़ रही थी.
उधर, ग्रामीणों ने प्रशासन व अधिकारियों को भी इस घटना की सूचना दी. मगर वहां मौजूद ग्रामीणों का कहना था कि फायर ब्रिगेड के लेट से पहुंचने की वजह से लोग अपनी गृहस्थी को नहीं बचा पाये और देखते ही देखते सब कुछ राख हो गया.
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सीओ धनंजय कुमार ने मुआयना किया और आग से प्रभावित पीड़ितों को आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन भी दिया. पीड़ित रामेश्वर नाथ की बेटी की शादी अगले माह में ही होने वाली थी.
इसके लिए रामेश्वर नट शादी की तैयारी में जुटे हुए थे. वहीं बेटी की शादी में देने के लिए सामान की भी खरीदारी कर ली थी. मगर बुधवार को हुई अचानक भीषण अग्निकांड ने रामेश्वर के सारे अरमान पर पानी फेर दिया. अग्निकांड में सरोज नट, पंकज नट, टंकी नट, जितेंद्र नट, राजेंद्र नाथ, रामेश्वर नट समेत कई अन्य लोगो के आशियाने को भी आग की लपटों ने अपने आगोश में ले लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें