31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन के विवादों में हुई हिंसक झड़प, 12 घायल

छपरा : मशरक : थाना क्षेत्र की अलग-अलग जगहों पर जमीन संबंधी विवाद को लेकर हुई मारपीट में तीन महिलाओं8 सहित करीब एक दर्जन लोग जख्मी हो गये. सभी का उपचार मशरक पीएचसी में कराया गया. थाना क्षेत्र के बरवाघाट बलुआ गांव में जमीन संबंधी विवाद को लेकर दो पट्टीदारों के बीच हुई मारपीट में […]

छपरा : मशरक : थाना क्षेत्र की अलग-अलग जगहों पर जमीन संबंधी विवाद को लेकर हुई मारपीट में तीन महिलाओं8 सहित करीब एक दर्जन लोग जख्मी हो गये. सभी का उपचार मशरक पीएचसी में कराया गया. थाना क्षेत्र के बरवाघाट बलुआ गांव में जमीन संबंधी विवाद को लेकर दो पट्टीदारों के बीच हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गये.

घायलों में मंजू देवी, धीरज कुमार, अजय कुमार जबकि दूसरे पक्ष की इंदु देवी, सुरेंद्र साह और रूबी कुमारी शामिल हैं. दोनों पक्षों द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उधर थाना क्षेत्र के जजौली गांव में लौकी का अलान बनाने के विवाद में बाप-बेटा को मार पीट कर जख्मी कर दिया गया.
दोनों का उपचार मशरक पीएचसी में कराया गया. इस संदर्भ में घायल श्यामनंदन सिंह द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें ओमप्रकाश सिंह, मुन्ना सिंह, विपुल और मंजीत सिंह को अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
महिला को मारपीट कर घर से निकाला : अमनौर. दहेज में एक लाख रुपये की मांग पूरी नहीं होने पर पति सहित ससुराल के लोगों ने महिला को मारपीट कर घर बाहर निकाल दिया है.
स्थानीय थाना क्षेत्र के सलखुंआ गांव के बिजली राय की पत्नी रीता देवी ने अमनौर थाने पहुंच थानेदार से अपनी दुखड़ा सुना न्याय की गुहार लगायी है. वहां थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने इस मामले में आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है.
दर्ज प्राथमिकी में पति बिजली राय, उसकी पहली पत्नी सोशिला देवी तथा भेल्दी थाना क्षेत्र के कटसा गांव निवासी बाबू साहेब राय को आरोपित किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें