Advertisement
कदाचार के आरोप में एक परीक्षार्थी का निष्कासन
छपरा : बीएड फाइनल इयर परीक्षा सत्र 2017-19 में बुधवार को कोर्स 9 के तहत असेसमेंट ऑफ लर्निंग विषय की परीक्षा आयोजित की गयी. छपरा के जगदम कॉलेज केंद्र से एक भी परीक्षार्थी का निष्कासन नहीं हुआ जबकि सीवान डीएवी कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र से एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया. […]
छपरा : बीएड फाइनल इयर परीक्षा सत्र 2017-19 में बुधवार को कोर्स 9 के तहत असेसमेंट ऑफ लर्निंग विषय की परीक्षा आयोजित की गयी. छपरा के जगदम कॉलेज केंद्र से एक भी परीक्षार्थी का निष्कासन नहीं हुआ जबकि सीवान डीएवी कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र से एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया.
यह परीक्षा 11 बजे से दोपहर दो बजे तक ली जा रही है. जगदम कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र में प्रवेश के पूर्व सभी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र की जांच की गयी. सीट प्लानिंग के तहत छात्रों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. नकल की रोकथाम के लिए स्पेशल ऑब्जर्वर प्रतिनियुक्त किये गये हैं.
परीक्षा के दौरान किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगाया गया है. बुधवार को फ्लाइंग स्क्वायड और जेपीयू परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कुमार सिंह ने जगदम कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया.
जगदम कॉलेज में सोलंकी बीएड कॉलेज, रामाधार सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज एकमा, वासुदेव सिंह मेमोरियल कॉलेज मशरक, प्रकाश बीएड कॉलेज बनियापुर तथा मथुरा सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं.
सारण में जितने भी बीएड कॉलेज हैं उनके छात्रों की परीक्षा जगदम कॉलेज में जबकि गोपालगंज व सीवान के बीएड कॉलेजों के परीक्षार्थी डीएवी कॉलेज सीवान में परीक्षा दे रहे हैं. यह परीक्षा 9 मार्च से 16 मार्च के बीच निर्धारित शेड्यूल पर ली जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement