मांझी : पुलिस ने सोमवार को जयप्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ के पास पकड़े गये ट्रक पर लदी 294 कार्टन विदेशी शराब बतायी जाती है. इसका मूल्य लगभग 30 लाख रुपये बताया जाता है. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
Advertisement
ट्रक से लायी जा रही 294 कार्टन शराब जब्त, चालक गिरफ्तार
मांझी : पुलिस ने सोमवार को जयप्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ के पास पकड़े गये ट्रक पर लदी 294 कार्टन विदेशी शराब बतायी जाती है. इसका मूल्य लगभग 30 लाख रुपये बताया जाता है. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष नीरज कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी […]
थानाध्यक्ष नीरज कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हरियाणा से ट्रक से शराब की बड़ी खेप लायी जा रही है. इस सूचना के आलोक में जयप्रभा सेतु मोड़ के पास वाहन जांच शुरू की गयी.
जांच के दौरान प्याज से लदे एक ट्रक को रोका गया. ट्रक को रोके जाने पर चालक ने भागने का प्रयास किया. उसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया. पकड़ा गया ट्रक चालक हरियाणा राज्य के रोहतक जिले के सदा रोहतक थाना क्षेत्र के निवासी सतबीर सिंह बताया जाता है.
इस मामले में नये उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और शराब मंगाने वाले माफिया की भी पहचान कर ली गयी है. उसे गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. इस धंधे में संलिप्त करीब आधा दर्जन लोगों की पहचान की गयी है. उन्होंने कहा कि होली का पर्व नजदीक है.
इस वजह से शराब कारोबारी कुछ अधिक सक्रिय हो गये हैं जिसको ध्यान में रखकर उत्तर प्रदेश से लगे सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में विशेष रूप से जांच अभियान शुरू किया गया है. पुलिस ने मोबाइल के आधार के शराब के कारोबारियों डिलिवरी लेने तथा कारोबारियों की पहचान कर ली है. पहचान किये गये कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement