23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे फाटक से टकराया पिकअप, एक घायल, मवेशी लादकर छपरा की ओर जा रही थी पिकअप

मांझी : मांझी-छपरा मुख्य मार्ग अवैध रूप से मवेशी लादकर छपरा की ओर जा रही अनियंत्रित पिकअप के चालक ने मझनपुरा गांव स्थित बंद रेलवे फाटक में ठोकर मार दी. ठोकर लगने से पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उक्त दुर्घटना में पिकअप पर लदे एक सांड़ की मौत हो गयी. जबकि तीन सांड़ व एक बछिया […]

मांझी : मांझी-छपरा मुख्य मार्ग अवैध रूप से मवेशी लादकर छपरा की ओर जा रही अनियंत्रित पिकअप के चालक ने मझनपुरा गांव स्थित बंद रेलवे फाटक में ठोकर मार दी. ठोकर लगने से पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
उक्त दुर्घटना में पिकअप पर लदे एक सांड़ की मौत हो गयी. जबकि तीन सांड़ व एक बछिया जख्मी हो गयी. दुर्घटना में रेल फाटक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद घायल चालक भागने में सफल रहा. दुर्घटना होने के बाद चालक को भागने के बाद ग्रामीणों को अंदेशा हुआ कि गाड़ी के अंदर कोई प्रतिबंधित वस्तु है.
स्थानीय ग्रामीणों ने फोन कर मांझी थाना पुलिस तथा मांझी स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के जवानों को सूचना दी. सूचना मिलते ही मांझी पुलिस तथा आरपीएफ के पदाधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर गाड़ी की जांच शुरू कर दी. पशु तस्करों ने पुलिस तथा ग्रामीणों को शक न हो उसके लिए सांड़ के पैर को बांध कर पिकअप के नीचे रखा था.
उसके ऊपर से आलू के बोरे लदे हुए थे ताकि किसी को कुछ अंदेशा नहीं हो. गाड़ी से आलू के बोरा घटाते ही पशु दिखाई पड़े. इसमें एक सांड़ की मौत हो गयी थी. जख्मी पशुओं को गांव के युवकों की सहायता से मुक्त कराया व मृत सांड़ को दफनाया गया.
दुर्घटना के बाद उक्त मार्ग पर लगभग दो घंटे तक आवागमन ठप रहा. इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. मांझी थाना पुलिस के पदाधिकारी जय प्रकाश पांडेय तथा आरपीएफ के हेड कांस्टेबल श्रीराम सिंह ने जेसीबी की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त पिकअप को हटवाकर आवागमन चालू कराया. रेल पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें