अमनौर रोड स्थित एसबीआइ की एटीएम का मामला
Advertisement
एटीएम कार्ड बदलकर 40 हजार रुपये किये ट्रांसफर
अमनौर रोड स्थित एसबीआइ की एटीएम का मामला तरैया : थाना क्षेत्र के तरैया बाजार के तरैया-अमनौर एसएच 104 के किनारे स्थित एसबीआइ की एटीएम में पैसा निकासी करने गये एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर 40 हजार रुपये खाता पर ट्रांसफर कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में चैनपुर गांव […]
तरैया : थाना क्षेत्र के तरैया बाजार के तरैया-अमनौर एसएच 104 के किनारे स्थित एसबीआइ की एटीएम में पैसा निकासी करने गये एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर 40 हजार रुपये खाता पर ट्रांसफर कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में चैनपुर गांव निवासी अवधेश सिंह ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें कहा गया है कि गत 6 फरवरी को दोपहर में तरैया बाजार के तरैया-अमनौर रोड स्थित एसबीआइ के एटीएम से पैसा निकालने गये थे.
एटीएम में एटीएम कार्ड बार-बार फंस रहा था. एटीएम में पहले से मौजूद एक व्यक्ति ने मेरी सहायता के लिए मेरा कार्ड लेकर पैसा निकालने के लिए पिन डाला लेकिन पैसा नहीं निकला तो मैं घर आ गया. घर आने के बाद मोबाइल के मैसेज से मालूम चला कि चालीस हजार रुपये ट्रांसफर कर लिये गये हैं जिसका डिटेल्स निकालने से पता चला कि सुबोध कुमार नाम के एक व्यक्ति के खाते में रुपये ट्रांसफर कर लिये गये हैं.
पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई करते हुए तरैया एसबीआई शाखा प्रबंधक से सीसीटीवी फुटेज निकालने की मांग की है ताकि धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति की पहचान की जा सके. बताते चलें कि तरैया-अमनौर रोड स्थित एटीएम का महीनों से गेट टूटा हुआ है तथा उक्त एटीएम बिना गार्ड का है. इस कारण हमेशा एक साथ कई उचक्के एटीएम के अंदर व इर्द-गिर्द मंडराते रहते हैं. वहीं उक्त एटीएम का कार्ड लगाने वाला हेड ठीक से काम नहीं करता है.
इस कारण कार्डधारियों को दूसरा व्यक्ति मदद करने को बोलकर मदद करने के दौरान कार्ड हेराफेरी कर लोगों को लाखों का चूना लगा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement