28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज को कौमी एकता का दिया गया पैगाम

दिघवारा/तरैया/मकेर/बनियापुर : त्याग व बलिदान का त्योहार ईद-उल-अजहा यानी बकरीद प्रखंड अधीन क्षेत्रों में अकीदत के साथ मनायी गयी और दिन भर मुबारक की गूंज सुनाई दी. जगह-जगह लोगों को कुर्बानी में मशगूल देखा गया तो देर रात तक दावतों का दौर चलता रहा. लोगों ने एक-दूसरे के गले मिल मुबारकवाद दी. मुस्लिम भाइयों के […]

दिघवारा/तरैया/मकेर/बनियापुर : त्याग व बलिदान का त्योहार ईद-उल-अजहा यानी बकरीद प्रखंड अधीन क्षेत्रों में अकीदत के साथ मनायी गयी और दिन भर मुबारक की गूंज सुनाई दी. जगह-जगह लोगों को कुर्बानी में मशगूल देखा गया तो देर रात तक दावतों का दौर चलता रहा. लोगों ने एक-दूसरे के गले मिल मुबारकवाद दी.

मुस्लिम भाइयों के साथ हिंदुओं ने भी सेवइयों के अलावा अन्य व्यंजनों को खाकर रिश्तों के मिठास और भी बढ़ाने की हरसंभव कोशिश की. समाज को कौमी एकता की मिल्लत का पैगाम भी दिया. इससे पूर्व नगर पंचायत दिघवारा के सैदपुर अवस्थित बाईसगामा ईदगाह परिसर में बकरीद की नमाज अदायगी के लिए बुधवार की सुबह से ही लोगों का पहुंचना शुरू हो गया था और सुबह के लगभग आठ बजे तक ईदगाह का चप्पा-चप्पा नमाजियों की भीड़ से भरा नजर आया.

साढ़े आठ बजे हाजी मो. कारी रेयाज ने ईदगाह में मौजूद सभी मुस्लिम भाइयों को शिद्दत से बकरीद की नमाज अदा करवायी जिसकी समाप्ति के बाद सबों ने एक-दूसरे के गले मिलकर बधाई व मुबारकवाद दी. नमाजियों की नमाज अदायगी में मो. शब्बीर हुसैन, मो आफताब आलम, सादिक हुसैन, मो मनव्वर आलम, मो मंजूर आलम, मो अब्दुल्ला, मो मकबूल खां, एजाज खां, हैदर खां, महबूब आलम, मो सलीमुद्दीन ने सराहनीय सहयोग दिया. नमाज की अदायगी के बाद थानाध्यक्ष संतोष कुमार, डॉ जेड अहमद, शिक्षाविद एके अंसारी, पूर्व वार्ड पार्षद मुबारक अली, मुनीर कुरैशी, मो जाफर, पूर्व मुखिया शमशेर आलम, आजाद हुसैन आदि ने गले मिलकर एक-दूसरे को मुबारकवाद दी तो ईदगाह के बाहर हर उम्र के लोगों ने मेले का भरपूर आनंद लिया. उधर, शीतलपुर ईदगाह के अलावा महुआनी, गोसाईपुर व निजामचक मस्जिदों में भी बकरीद की नमाज अदा कर लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर मुबारकवाद दी.

तरैया संवाददाता के अनुसार प्रखंड की विभिन्न मस्जिदों व कब्रिस्तानों में बुधवार को ईद उल अजहा (बकरीद) की नमाज अदा की गयी. शाहनेवाजपुर, मुरलीपुर, पचभिंडा, नंदनपुर, डेवढ़ी, गवंद्री, पचौड़र, रसीदपुर, राजधानी, माधोपुर, राजवारा, उसरी, पोखरेड़ा, गलिमापुर समेत अन्य ईदगाहों, मस्जिदों व कब्रिस्थानों में बकरीद की नमाज अदा की गयी. नमाज के बाद मुस्लिम भाइयों ने गले लगकर एक-दूसरे को बकरीद की बधाई दी. विधायक मुद्रिका प्रसाद राय ने माधोपुर, राजवाड़ा, गलिमापुर, चंचलिया,राजधानी मोलनापुर,भटगाई के मुस्लिम बस्ती पहुंचकर बकरीद की बधाइयां दीं. विधायक श्री राय के साथ मुन्ना यादव, अशोक राय समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता शामिल थे.
मकेर संवाददाता के अनुसार प्रखंड की विभिन्न मस्जिदों में ईद उल अजहा (बकरीद) की नमाज मुस्लिम भाइयों ने बुधवार की सुबह अदा की. इसमें मकेर बाजार के महावीर चौक के समीप वर्षों पुरानी ईदगाह की मस्जिद में अपने निर्धारित समय के आठ बजे मौलाना हामिद रजा ने नमाज करायी.
बनियापुर संवाददाता के अनुसार त्याग एवं बलिदान का प्रतीक ईद-उल-अजहा का पर्व बुधवार को मुस्लिम भाइयों ने आपसी प्रेम एवं मेल-मिलाप के साथ शांतिपूर्ण माहौल में मनाया. बनियापुर, प्यारेपुर, सरेया, पैगंबरपुर, डुमुरपटी, पुछरी सहित दर्जनों ईदगाहों एवं मस्जिदों में बकरीद की नमाज अदा करने के बाद नमाजियों ने एक-दूसरे को मुबारकवाद पेश की. इस अवसर पर मस्जिदों को आकर्षक ढंग से सजाया गया एवं साफ-सफाई की भी माकूल व्यवस्था की गयी. इधर शांतिपूर्ण माहौल में पर्व को कराने को लेकर बनियापुर और सहाजितपुर थानाध्यक्ष अपने दल-बल के साथ दिवा गश्ती में जुटे रहे. वहीं बकरीद की नमाज के दौरान मस्जिदों के आसपास पुलिस गश्त तेज रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें