वैशाली सुपर फास्ट ट्रेन से कटकर महिला की मौत
Advertisement
दुर्घटना में पिता की मौत, पुत्र गंभीर
वैशाली सुपर फास्ट ट्रेन से कटकर महिला की मौत छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन और टेकनिवास स्टेशनों के बीच हिरानीबाग गोशाला के पास ट्रेन से कट कर एक अज्ञात महिला की मौत हो गयी. घटना सोमवार की दोपहर की है. शव को मुफस्सिल थाने की पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम […]
छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन और टेकनिवास स्टेशनों के बीच हिरानीबाग गोशाला के पास ट्रेन से कट कर एक अज्ञात महिला की मौत हो गयी. घटना सोमवार की दोपहर की है. शव को मुफस्सिल थाने की पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और इसकी जांच कर रही है. बताया जाता है कि दोपहर के समय छपरा से सीवान जा रही वैशाली सुपर फास्ट ट्रेन से कट कर एक महिला की मौत हो गयी. महिला रेल ट्रैक पार कर रही थी.
इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गयी. ट्रेन की चपेट में आने के कारण महिला का शरीर कई हिस्सों में कट गया है जिसके कारण पहचान करने में भी परेशानी हो रही है. महिला के ट्रेन से कट कर मौत होने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. इस घटना के बाद रेल ट्रैक पर देखने के लिए ग्रामीणों की काफी भीड़ जमा हो गयी. काफी भीड़ होने के बावजूद किसी ने महिला के शव की पहचान नहीं की. हालांकि यह भी चर्चा होती रही कि महिला ने खुद ट्रेन के सामने आकर जान दे दी. फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक शशिभूषण चौधरी ने बताया कि महिला के शव की पहचान नहीं हो सकी है और इसकी जांच की जा रही है.
छपरा जंक्शन और टेकनिवास स्टेशनों के बीच हुआ हादसा
महिला के शव की नहीं हो सकी पहचान
दुर्घटनाओं में 12 घायल, दो पटना रेफर
महिला समेत दो घायल पीएमसीएच रेफर
पुलिस ने ट्रक व स्काॅर्पियो को किया जब्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement