छपरा : पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर रेलवे स्टेशन पर राजकीय रेलवे पुलिस ने डाउन लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस से 17 बोतल विदेशी शराब बरामद की तथा एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. सोमवार की सुबह में राजकीय रेलवे पुलिस ने जांच के दौरान शराब के तस्कर को गिरफ्तार किया. रेल थानाध्यक्ष सिंहेश्वर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर गोपालगंज जिले के विजयीपुर थाना क्षेत्र के सिंही गांव निवासी इंद्राशन कुशवाहा के पुत्र देवेंद्र कुशवाहा को 17 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है.
17 बोतल शराब जब्त एक तस्कर गिरफ्तार
छपरा : पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर रेलवे स्टेशन पर राजकीय रेलवे पुलिस ने डाउन लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस से 17 बोतल विदेशी शराब बरामद की तथा एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. सोमवार की सुबह में राजकीय रेलवे पुलिस ने जांच के दौरान शराब के तस्कर को गिरफ्तार किया. रेल थानाध्यक्ष सिंहेश्वर सिंह ने बताया कि […]
दो माह से शराब का फरार तस्कर गिरफ्तार : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर छापेमारी के दौरान फरार शराब तस्कर को राजकीय रेलवे पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर सीवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के भोपतपुर गांव निवासी रवींद्र सिंह कपूर के पुत्र शुभम सिंह कपूर उर्फ प्रियांशु सिंह बताया जाता है. वह आठ जून को छपरा जंक्शन से उस समय फरार हो गया था जब वह अपने साथी के साथ शराब लेकर जा रहा था. उसके एक साथी को शराब के साथ जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया था. रेल थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में पहले से शराब तस्कर के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement