छपरा(सारण) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फोरलेन पर बीन टोलिया गांव के सामने बहुचर्चित भूमि कारोबारी अवधेश सिंह की हत्या के बाद से प्रोपर्टी डीलर खौफजदा हैं. भूमि विवाद के कारण अवधेश सिंह की हत्या की घटना के पहले भी कई लोगों की हत्या हो चुकी है. फोरलेन का निर्माण शुरू होने के समय से […]
छपरा(सारण) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फोरलेन पर बीन टोलिया गांव के सामने बहुचर्चित भूमि कारोबारी अवधेश सिंह की हत्या के बाद से प्रोपर्टी डीलर खौफजदा हैं. भूमि विवाद के कारण अवधेश सिंह की हत्या की घटना के पहले भी कई लोगों की हत्या हो चुकी है. फोरलेन का निर्माण शुरू होने के समय से ही हत्या की घटना शुरू हो गयी और यह सिलसिला लगातार चल रहा है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उमधा गांव के निवासी अवधेश सिंह की जिस जगह पर हत्या की गयी उसके आसपास काफी भूमि है और अवधेश सिंह सिंह की पहचान भूमि कारोबारी के रूप में थी.
अवधेश सिंह ने भूमि खरीद कर दूसरे लोगों के हाथों बेचा था. इसको लेकर कई लोगों के साथ विवाद चला आ रहा था. आशंका है कि भूमि विवाद के कारण ही हत्या की गयी है और हत्या किसने की, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. इस हत्या की घटना को जिस तरह से अंजाम दिया गया है. उससे यह प्रतीत हो रहा है कि पेशेवर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.
फोरलेन चालू होने के पहले शुरू हुआ खूनी खेल
छपरा-हाजीपुर के बीच फोरलेन चालू होने के पहले ही खूनी खेल शुरू हो गया है. फोरलेन का निर्माण पांच वर्षों से चल रहा है. उसी समय से खूनी खेल शुरू हो गया है. खासकर वैसी जगहों पर फोरलेन के किनारे सबसे अधिक विवाद हो रहा है जहां पहले से सड़क नहीं है और वहां से होकर फोरलेन का निर्माण कराया जा रहा है. उसकी अगल-बगल में जमीन की खरीद-बिक्री का धंधा शुरू हो गया है. इसको लेकर विवाद उसी समय बढ़ गया है.
एक दर्जन से भी अधिक लोगों की हो चुकी है हत्या
पांच वर्षों के अंदर एक दर्जन से अधिक लोगों की हत्या हो चुकी है. इनमें भू-माफिया व भूस्वामी शामिल हैं. इनमें वैसे भूस्वामी भी हैं जो गरीब थे किंतु, जमीन की वजह से अचानक अमीर हो गये थे. अब भी यह सिलसिला जारी है कि अगर भू-माफियाओं को प्रेम से जमीन नहीं लिखते हैं तो पहले उन्हें मुकदमे में फंसाया जाता है अगर उससे भी बात नहीं बनती है तो हत्या तक करवा दी जाती है. सोनपुर, नयागांव, दिघवारा, डोरीगंज तथा मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हत्या की घटनाएं हुईं हैं और भूमि विवाद के मुकदमे बढ़ गये हैं. इसी वर्ष सोनपुर थाना क्षेत्र के पहलेजा और नयागांव थाना क्षेत्र में भूमि विवाद के कारण एक-एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी.
जालसाजी व जबरन कब्जे के कारण बढ़ रहा है विवाद
फोर लेन की अगल- बगल की भूमि पर जबरन कब्जा करने तथा जालसाजी कर दूसरे की भूमि बैनामा (रजिस्ट्री) कराने के कारण भी भूमि विवाद बढ़ रहा है. भूमि की खरीद-बिक्री का धंधा करने वालों के द्वारा कम समय में अधिक धन अर्जित करने के लालच में तरह-तरह के हथकंडे अपनाये जा रहे हैं. इसमें सबसे पहले पावर ऑफ अटार्नी लेकर भूमि बेचने का धंधा शुरू हुआ. रोक लगने के बाद से फर्जी लोगों को खड़ा करा कर जमीन की रजिस्ट्री कराने का खेल लंबे समय तक चला.
जब इस पर भी रोक लगाया गया तो, जबरन कब्जा करने का खेल चल रहा है और इसके कारण विधि व्यवस्था की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है.