दिघवारा. विधानसभा चुनाव को लेकर दिघवारा प्रखंड में 116 बूथ बनाये गये हैं, जिन पर छह नवंबर को मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस बार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड की 10 पंचायतों में 90 और शहरी क्षेत्रों में 26 बूथ बनाये गये हैं. सबसे ज्यादा बूथ गंगा पार अकिलपुर पंचायत में बनाया गया है. इस पंचायत में इस बार 12 बूथों पर वोटर अपना मतदान करेंगे. वहीं, सबसे कम बूथ मानूपुर पंचायत में बनाया गया है. इस पंचायत में कुल सात बूथ बनाये गये हैं. उत्क्रमित मध्य विद्यालय इशुपुर में तीन एवं उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मानुपुर में चार बूथ बनाये गये हैं. वहींं, रामपुर आमी पंचायत में 10, हराजी पंचायत में 10, झौंवा पंचायत में आठ, शीतलपुर पंचायत में नौ, बस्तीजलाल पंचायत में आठ, कुरैया पंचायत में आठ, त्रिलोक चक पंचायत में आठ एवं बरुआ पंचायत में 10 बूथ बनाए गए हैं. ग्रामीण इलाकों के अलावे दिघवारा नगर पंचायत क्षेत्र में विधानसभा चुनाव को लेकर 26 बूथ बनाए गए हैं.ये बूथ नगर में 18 वार्ड क्षेत्र में रहेंगे. प्रखंड के 116 बूथों में 82 बूथ दिघवारा थाना क्षेत्र में पड़ेंगे. वहीं अवतारनगर थाना क्षेत्र में आमी, हराजी और झौंवा पंचायत के 22 और गंगा पार के अकिलपुर थाना क्षेत्र अधीन 12 बूथ रहेंगे. चुनाव को लेकर प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व थानाध्यक्षों द्वारा बूथों का निरीक्षण कर लिया गया है एवं बूथों पर वोटरों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. थानाध्यक्षों द्वारा बूथों को संवेदनशील और अति संवेदनशील मानते हुए उसके आधार पर सुरक्षा की तैयारी की जा रही है. इस बार सभी बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे ताकि वोटर भय मुक्त माहौल में निष्पक्ष तरीके से अपना वोट डाल सके.किसी भी बूथ पर 1200 से अधिक वोटर नहीं रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

