छपरा : भाजपा सांसद राजीवप्रताप रूडी नेबिहारके छपरामें अमनौर स्थित अपने पैतृक आवासीय परिसर मेंपत्रकारों से बातचीत मेंआज कहा कि कर्नाटककापरिणाम 2019 के लोकसभा चुनाव का संकेत है. उन्होंने कहा, कर्नाटक की जनता ने भाजपा में अपनी आस्था व्यक्त की है. भाजपा सबसे ज्यादा सीटें जीत कर बड़ेदल के रूप में सामनेआयी है. वहां की आम जनता ने सत्ता के लिये भाजपा को अपनी पहली पसंद बताया है.
राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि इस चुनावनेयह साबित कर दिया है कि प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी की लहर पूरे देश में है और अब दक्षिणमें भी भाजपा के लिए दरवाजा खुल गया है. ऐसे में अब प्रतिपक्ष के पास पीछे चलने केअलावा और कोई रास्ता नहीं बचा है. उन्होंने बताया कि सारण की धरती अमनौर में बेल्जियम के राजदूत अपने पूरे परिवार के साथ आयेंगे. जो सारण की विकास व चल रही अन्य विकासात्मक गतिविधियों को जानेंगे. बिहार में नीतीशकेनेतृत्व मेंसतारूढ़ सरकार के विकास से वे काफी प्रभावित है. इसके पूर्व सांसद व कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक की जीत का जश्न मनाया और मिठाईयां बांटी. इस मौके पर पूर्व विधायक मंटू सिंह, राकेश सिंह, राजन सिंह, निरंजन शर्मा, राजीव सिंह, बलिराम तिवारी, अनिल सिंह आदि शामिल थे.
ये भी पढ़ें…कर्नाटकचुनाव परिणाम : जदयू के सभी प्रत्याशी हारे, तेजस्वी ने कांग्रेस को दी ये नसीहत