छपरा. एसएसपी डॉ कुमार आशीष के नेतृत्व में बीती रात पुलिस पर हमले और सांप्रदायिक हिंसा के वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष छापामारी अभियान चलाया गया. इस अभियान में पुलिस पर हमले के प्रकरण में कुल सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. इनमें मशरक थानांतर्गत तीन, परसा थानांतर्गत दो, इसुआपुर थानांतर्गत एक और डोरीगंज थानांतर्गत एक अभियुक्त शामिल हैं. सांप्रदायिक हिंसा के प्रकरण में भगवान बाजार थानांतर्गत चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. कुल मिलाकर 11 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. वहीं विगत 24 घंटे के विशेष अभियान में कुल 68 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, 75 वारंट और पांच कुर्की निष्पादित हुए तथा 13 वारंटी गिरफ्तार किये गये. साथ ही सारण पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत नजदीकी थाना, डायल-112 या जिला पुलिस कंट्रोल रूम हेल्पलाइन नं0-9031036406 पर दें. इस अभियान में वरीय पुलिस अधीक्षक खुद मौजूद रहे और मशरक थाना तथा इसुआपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी का नेतृत्व किया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,अतिरिक्त पुलिस उपाधीक्षक और थाने के अन्य अधिकारी भी अभियान में शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

