छपरा (सारण) : नगर थाना क्षेत्र के नगर पालिका चौक पर पुलिस ने छापेमारी कर चोरी की एक बाइक के साथ एक अपराधी शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि बरामद बाइक पटना से चुरायी गयी थी. वह भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के बखरी गांव के रूपलाल की बाइक है.
गिरफ्तार अपराधी नगर थाना क्षेत्र के बिचला तेलपा निवासी लगनदेव चौधरी का पुत्र मुन्ना चौधरी है. इस संबंध में अपराधी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है और पुलिस इसकी जांच कर रही है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक संतोष कुमार ने छापेमारी कर अपराधी को गिरफ्तार किया तथा चोरी की बाइक बरामद की. गिरफ्तार अपराधी से मिले सुराग के आधार पर अन्य स्थानों पर छापेमारी की जा रही है.