Advertisement
विभिन्न घटनाक्रमों में जाम से कराह उठा छपरा
घटना के बाद आक्रोशितों ने जाम की सड़क सोनपुर : पहलेजा-दीघा सड़क पुल के बजरंग चौक के समीप तेज रफ्तार ने एक मोटरसाइकिल सवार की जान ले ली. घटना शुक्रवार की है. मोटरसाइकिल सवार स्वयं को बचाने के दौरान सड़क पर गिर पड़ा, जिससे एक बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि […]
घटना के बाद आक्रोशितों ने जाम की सड़क
सोनपुर : पहलेजा-दीघा सड़क पुल के बजरंग चौक के समीप तेज रफ्तार ने एक मोटरसाइकिल सवार की जान ले ली. घटना शुक्रवार की है. मोटरसाइकिल सवार स्वयं को बचाने के दौरान सड़क पर गिर पड़ा, जिससे एक बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि दूसरा सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना नवनिर्मित जेपी सेतु से लगभग डेढ़ किलोमीटर उत्तर बजरंग चौक से थोड़ा सा पूरब घटित हुई. घटना में एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक कुंदन कुमार 20 वर्षीय छितरचक के नागेश्वर राय का पुत्र था. उक्त बाइक पर सवार इंद्रदेव राय को अचेता अवस्था में इलाज के लिए पटना ले जाया गया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पहलेजा-दीघा जेपी सेतु तक जाने वाले सड़क को जाम कर दिया.
ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख कर व्यवस्था के विरुद्ध नारे लगाने लगे. घटना की सूचना प्रशासन को मिलते ही एसडीओ सुधीर कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार शर्मा, बीडीओ प्रशांत कुमार तथा थानाध्यक्ष रामकुमार सिंह सदल बल घटनास्थल पर पहुंच गये. काफी मान-मनौव्वल के बाद लगभग तीन घंटे के बाद जाम हटा. इसके पूर्व जेपी सेतु के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. आक्रोशित लोग सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुल तक पहुंचने वाले चौड़ी और चिकनी सड़क पर स्पीड ब्रेकर व पुलिस चौकी खोले जाने की मांग कर रहे थे.
इसके अलावा मृतक के परिजन को मुआवजा दिये जाने की मांग कर रहे थे. इसी प्रकार प्रशासनिक पदाधिकारियों ने भीड़ को समझा-बुझा कर भीड़ को शांत कराया. प्राप्त जानकारी के अनुसार जाम के कारण पटना से इस पार आ रहे राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव को जाम के कारण अपना कार्यक्रम रद्द करना पड़ा. दूसरी ओर युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार, लालबाबु पटेल तथा महेश प्रसाद यादव आदि ने मृतक के परिजन को नौकरी और मुआवजा देने की मांग की है. राष्ट्रीय विकास समिति ने भी पुल के समीप पुलिस चौकी खोलने की मांग की.
छपरा (सारण). पान दुकानदार की गोली मार कर हत्या करने के विरोध में छपरा-गाजीपुर एनएच 19 को आक्रोशित नागरिकों ने जाम कर दिया और पांच घंटे तक आवागमन बाधित रखा.
रात में करीब 11 बजे पुलिस पदाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद सड़क जाम हटाया जा सका, जिसके बाद वाहनों का परिचालन शुरू हुआ. सड़क जाम कर रहे लोगों ने आगजनी कर यातायात बाधित करने के बाद दर्जनों वाहनों में तोड़फोड़ भी किया. रिविलगंज थाना क्षेत्र के बैजू टोला से लेकर इनइ तक एनएच 19 पर खड़े 50 से अधिक वाहनों के शीशे तोड़ डाले कई बाइक सवारों तथा छोटे चार पहिया वाहन सवारों के साथ दुर्व्यवहार भी किया. इस दौरान चार घंटे तक एनएच 19 पर अफरातफरी मची रही. पुलिस भी लाचार दिखी.
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कोपा, दाउदपुर, मांझी, जलालपुर, भगवान बाजार थाना की पुलिस को भी बुलाना पड़ा लेकिन रिविलगंज के बीडीओ सीओ घटना स्थल पर नहीं पहुंचे. बताया जाता है कि रिविलगंज थाना क्षेत्र के बैजू टोला मुहल्ले के रामलायक सिंह के पुत्र व पान दुकानदार उमेश सिंह को अपराधियों ने गोदना मोड़ के पास गोली मारकर घायल कर दिया और उपचार के लिए सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी.
पान दुकानदार की मौत के बाद उसके शव को वापस बैजू टोला परिजन ले गये. इसकी जानकारी होने के बाद पूरे मुहल्ले के लोग आक्रोशित हो गये और शव को सड़क पर रख कर यातायात बाधित कर दिया. पुलिस जब शव उठाने गयी तो, पुलिस को शव उठाने से रोक दिया गया. पुलिस की मौजूदगी में ही आक्रोशित लोगों ने जम कर उपद्रव मचाया.
दो के खिलाफ नामजद प्राथमिकी : उसी मुहल्ले के दो लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है और पुलिस इसकी जांच कर रही है. बताया जाता है कि बैजू टोला मुहल्ले की एक किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी गयी थी जिसमें उमेश सिंह भी नामजद आरोपित था.
उमेश सिंह की हत्या के मामले में किशोरी के परिवार के ही दो सदस्यों को नामजद किया गया है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है और इसकी जांच की जा रही है. हत्या का कारण दो वर्ष पहले किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म करने के बाद हत्या करना है जिसमें उमेश सिंह भी नामजद था. इसी वजह से किशोरी के परिवार के दो सदस्यों ने उमेश सिंह की हत्या की है. उमेश सिंह के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement