छपरा. भगवान बाजार थाना क्षेत्र के पीएन सिंह डिग्री कॉलेज के पास पानी भरे गड्ढे में डूबकर 10 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. मृतक भगवान बाजार थाना क्षेत्र के बड़ा ब्रह्मपुर मुहल्ला निवासी अमर कुमार का पुत्र कुणाल कुमार बताया जाता है. इस संदर्भ में परिजनों ने सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के क्रम में बताया कि किशोर बीते बुधवार को स्कूल से आने के बाद शाम में पीएन डिग्री सिंह कॉलेज के गड्ढे के समीप खेलने चला गया था. लेकिन रात तक घर नहीं आया तो काफी खोजबीन की गयी. लेकिन उसका कुछ ता पता नहीं चला. गुरुवार की सुबह एक बच्चे ने गड्ढे के समीप शव को देखा. इसके बाद इसकी सूचना परिजनों को दी. परिजनों ने इसकी सूचना भगवान बाजार थाना को दी. मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा उसे गड्ढे से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए लाया गया. जहां पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. विदित हो कि हाल ही में आयी बाढ़ व बरसात के बाद कई निचले इलाके तथा स्कूल कॉलेज के खेल मैदाने से सटे गड्ढों में पानी भर गया है. आसपास के बस्ती के बच्चे अक्सर यहां खेलने चले आते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं. कुछ दिन पहले रिविलगंज में भी पानी भरे गड्ढे में डूब कर दो बच्चों की मौत हो गयी थी. वहीं दो दिन पहले दिघवारा में भी गड्ढे में डूबने से एक किशोर की जान चली गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

