10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : आर्केस्ट्रा से 10 नाबालिग नर्तकियों को कराया गया मुक्त

Saran News : जिला पुलिस द्वारा लगातार ऑर्केस्ट्रा ग्रुप पर छापेमारी कर नाबालिक लड़कियों को मुक्त करा रहा है. इसी क्रम में बुधवार को इसुआपुर थाना क्षेत्र में टीम बनाकर छापेमारी की गयी.

छपरा. जिला पुलिस द्वारा लगातार ऑर्केस्ट्रा ग्रुप पर छापेमारी कर नाबालिक लड़कियों को मुक्त करा रहा है. इसी क्रम में बुधवार को इसुआपुर थाना क्षेत्र में टीम बनाकर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान जहां 10 नाबालिक लड़कियों को आर्केस्ट्रा संचालकों के चंगुल से मुक्त कराया गया है. वहीं सात ऑर्केस्ट्रा संचालकों को गिरफ्तार भी किया गया है. रेस्क्यू में पांच लड़कियां पश्चिम बंगाल से, एक उड़ीसा, एक झारखंड और अन्य बिहार से बतलायी गयी है. वही गिरफ्तार ऑर्केस्ट्रा संचालकों में जिला के मशरक थाना क्षेत्र के गोपालबाड़ी गांव निवासी नीरज यादव, शुभम कुमार, सनौली गांव निवासी चंदन कुमार तिवारी, इसुआपुर थाना क्षेत्र के सहवां नवादा गांव निवासी जुनाब हुसैन, मुरवां गांव निवासी मोहम्मद बिट्टू हाशमी एवं मढौरा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी अंकित कुमार शामिल है. प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से प्राप्त सूचना के आधार पर मिशन मुक्ति फाउंडेशन दिल्ली, नारायणी सेवा संस्थान छपरा एवं रेस्क्यू फाउंडेशन वेस्ट बंगाल के साथ आवाज दो टीम के द्वारा जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र में टीम बनाकर छापेमारी की गयी. जहां से कुल 10 नाबालिक नर्तकियों को मुक्त कराया गया है. उस दौरान सात आर्केस्ट्रा संचालकों को भी गिरफ्तार किया गया हैं. उक्त मामले में महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel