छपरा. आधार कार्ड बनाने में लोगों को हो रही परेशानी को लेकर प्रभात खबर ने शनिवार के अंक में प्रमुखता से एक खबर प्रकाशित होने के बाद मुख्य डाकघर छपरा के प्रवर डाकपाल जयप्रकाश ने 10 और नये केंद्र खोले जाने की घोषणा की है. उन्होंने प्रभात खबर को बताया कि छपरा डाकघर मुख्यालय में दो काउंटर पहले से चल रहे हैं. इसके अलावा जिले के अन्य 12 स्थान पर भी काउंटर कार्य कर रहे हैं.
कहां-कहां नये स्थान पर खुलेंगे आधार काउंटर
छपरा में पहले से 12 स्थान पर आधार काउंटर चल रहे हैं इनमें नगरा, गरखा दाउदपुर, मड़ावरा, परसा, सहाजीतपुर, पंडितपुर, मसरख, सोनपुर आदि शामिल है. जल्द ही 10 नयी जगह पर काउंटर खोले जा रहे हैं. इनमें भगवान बाजार, जलालपुर, दिघवारा, गुलटेनगंज, सूतिहार, नयागांव, अमनौर, परसागढ़, डुमर्सन, बंगरा, बनियापुर, इसुआपुर में भी आधार केंद्र खोले जा रहे हैं और यहां पर भी आधार कार्ड बनेगा या फिर इसमें सुधार होगा.क्या है पूरा मामला
शुक्रवार को छपरा मुख्यालय स्थित मुख्य डाकघर पर आधार कार्ड बनवाने व पुराने में संशोधन कराने को लेकर काफी संख्या में लोग पहुंचे थे. जिससे डाकघर के बाहर सड़क के दोनों ओर लोगों की कतार लग गयी. ऐसा लग रहा था मानो कोई सिनेमा हॉल या रेलवे काउंटर पर टिकट लेने के लिए भीड़ हो. इस बीच सड़क पर भी जाम की समस्या पैदा हो गयी थी.इस कारण से आधार कार्ड हो गया है जरूरी
सरकारी योजनाओं व विद्यालयों के बच्चों के नामांकन और डीबीटी का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड जरूरी कर दिया गया है. वहीं नये आधार कार्ड बनवाने या पुराने में संशोधन कराने के लिए लोग डाकखाने के चक्कर लगा रहे हैं. जिन बच्चों की उम्र पांच साल से अधिक हो गयी है, उनके आधार कार्ड बॉयोमेट्रिक अपडेट कराना अनिवार्य का दिया गया है. साथ ही इन दिनों राशन कार्ड की ई केवाईसी का कार्य भी चल रहा है, जिसके चलते लोग रोजाना डाकघर के चक्कर काट रहे हैं.क्या बोले डाक अधीक्षक
जिले में मुख्य डाकघर में दो आधार काउंटर चल रहे हैं अन्य जगहों पर 12 काउंटर चल रहे हैं. 10 और काउंटर खोले जा रहे हैं. लोगों को परेशानी नहीं होगी.जयप्रकाश, डाक अधीक्षक, छपरा हेडपोस्ट ऑफिसडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

