10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नितिन नवीन का बंगला मिला समीर महासेठ को, तीन मंत्रियों को मिला नया डुप्लेक्स, जानें मंत्रियों का नया पता

बिहार के नये मंत्रियों को नया आवास आवंटित कर दिया गया है. तीन नये मंत्रियों आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज आलम, विधि मंत्री कार्तिक कुमार और श्रम मंत्री सुरेंद्र राम को गर्दनीबाग में बने नये डुप्लेक्स टाइप बंगला आवंटित किया गया है.

पटना. बिहार के नये मंत्रियों को नया आवास आवंटित कर दिया गया है. तीन नये मंत्रियों आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज आलम, विधि मंत्री कार्तिक कुमार और श्रम मंत्री सुरेंद्र राम को गर्दनीबाग में बने नये डुप्लेक्स टाइप बंगला आवंटित किया गया है. मंत्रियों के लिए पहली बार यह नवनिर्मित बंगला आवंटित हुआ है. मालूम हो कि बिहार में बंगले को लेकर सियासत होती रहती है. इस बात पर सबकी नजर होती है कि कौन सा बंगला किसे मिला और किसके बंगले में कौन गया.

पहली बार मंत्री बने हैं समीर महासेठ

भवन निर्माण विभाग की ओर से शुक्रवार को नये मंत्रियों के नाम आवास आवंटित कर दिया गया. पूर्व मंत्री नितिन नवीन का बंगला तीन, टेलर रोड नये उद्योग मंत्री समीर महासेठ को आवंटित किया गया है. मधुबनी से विधायक रहे समीर महासेठ पहली बार मंत्री बने हैं. नितिन नवीन को यह बंगला पथ निर्माण मंत्री के तौर पर मिला था. अभी यह विभाग उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के पास है.

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को 12, बेली रोड का बंगला

वन पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव को तीन स्ट्रैंड रोड, पशु संसाधन मंत्री मो आफाक आलाम को 20 ए हार्डिंग रोड, पर्यटन मंत्री कुमार सर्वजीत को 17 हार्डिंग रोड,पीएचइडी मंत्री ललित यादव को 43 हार्डिंग रोड वाला बंगला मिला है. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को 12, बेली रोड, पिछड़ा-अतिपिछड़ा कल्याण मंत्री अनिता देवी को पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा को आवंटित 41 हार्डिंग रोड का बंगला आवंटित किया गया है.

चार स्ट्रैंड रोड में रहेंगे कृषि मंत्री सुधाकर सिंह

कला -संस्कृति मंत्री जितेंद्र कुमार राय को तीन सर्कुलर रोड, कृषि मंत्री सुधाकर सिंह को चार स्ट्रैंड रोड,गन्ना मंत्री शमीम अहमद को 39 हार्डिंग रोड, सूचना प्रावैद्यिकी मंत्री मो इसराइल मंसूरी को पूर्व मंत्री सुबाष सिंह का आवास 21 हार्डिंग रोड, पंचायती राज मंत्री मुरारी गौतम को दो स्ट्रैंड रोड का आवास आवंटित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें