24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:स्लीपर के टिकट पर टू एसी तक हो सकेगा सफर

रेलवे अपग्रेडेशन सिस्टम में बदलाव करने जा रहा है. जिससे अब स्लीपर टिकट वाले यात्री भी सेकेंड एसी में सफर कर सकते हैं.

Samastipur News:समस्तीपुर : रेलवे अपग्रेडेशन सिस्टम में बदलाव करने जा रहा है. जिससे अब स्लीपर टिकट वाले यात्री भी सेकेंड एसी में सफर कर सकते हैं. सीटिंग और शयनयान श्रेणी के लिए अलग-अलग नियम होंगे. रेलवे बोर्ड ने सभी जोनों को इस बारे में पत्र जारी कर दिया है. रियायती टिकटों पर यह सुविधा नहीं मिलेगी. यात्रियों को बुक कराये गये टिकट पर अब दो उच्च श्रेणी तक अपग्रेडेशन का लाभ मिलेगा. सीटिंग और शयनयान श्रेणी के लिए अलग-अलग अपग्रेडेशन लागू होगा.

– अपग्रेडेशन को लेकर रेलवे ने पत्र भेजते हुए तैयारी की शुरू

सभी श्रेणी की खाली सीटों को अपग्रेडेशन के लिए ओपन कर दिया जायेगा. करंट बुकिंग के लिए प्रत्येक श्रेणी में किसी भी न्यूनतम सीट को अवरुद्ध किये बिना अपग्रेडेशन के लिए सभी खाली सीटों का उपयोग किया जायेगा. रेलवे बोर्ड के निदेशक यात्री विपणन संजय मनोचा ने 13 मई को सभी जोन के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक को इससे जुड़ा पत्र जारी कर दिया है.

केवल सेकेंड एसी के टिकट का फर्स्ट एसी में अपग्रेडेशन

फर्स्ट एसी में अपग्रेडेशन के लिए दो उच्च श्रेणी तक अपग्रेडेशन की व्यवस्था लागू नहीं होगी. थर्ड एसी के टिकट पर सेकेंड एसी के अपग्रेडेशन का लाभ ले सकेंगे. फर्स्ट एसी में अपग्रेडेशन केवल सेकेंड एसी के टिकट धारक यात्रियों को ही मिलेगी. इसी तरह एसी चेयर के टिकट पर एग्जीक्यूटिव क्लास में अपग्रेडेशन का लाभ ले सकेंगे.

लोअर बर्थ ले चुके सीनियर सिटीजन के टिकट अपग्रेडेशन से पहले आएगा एसएमएस

सीनियर सिटीजन को अपग्रेडेशन की सुविधा उनकी पसंद के आधार पर दी जाएगी. अगर टिकट बुकिंग के दौरान उन्हें लोअर बर्थ उपलब्ध कराया गया है और उन्होंने अपग्रेडेशन का विकल्प चुना है तो अपग्रेडेशन से पहले उनके मोबाइल पर मैसेज आएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel