Samastipur News:सरायरंजन : प्रखंड क्षेत्र के तिसवारा पाठशाला लोहिया मैदान में शनिवार की शाम कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. हालांकि इस कुश्ती प्रतियोगिता में स्थानीय पहलवानों ने ही भाग लिया. कुश्ती में बारी-बारी से एक दर्जन से अधिक पहलवानों ने अपना भाग्य आजमाया. जिसमें श्याम कुमार ने अपने प्रतिद्वंद्वी राहुल कुमार को, दिग्विजय कुमार ने नीतेश कुमार को, हरी सहनी ने दिगंबर कुमार को पटखनी दी. इस कुश्ती प्रतियोगिता में विजय पाने वाले पहलवानों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मैच का आयोजन मंगल कुमार साह , श्रीराम सहनी, दिलचन दास आदि ने किया. मौके पर सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

