15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच बढ़ाने को हुई कार्यशाला

बिहार शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में द्वितीय बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम की एक दिवसीय कार्यशाला डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित की गई.

Samastipur News:समस्तीपुर : बिहार शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में द्वितीय बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम की एक दिवसीय कार्यशाला डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित की गई. कार्यशाला में जिले के 200 से अधिक सरकारी एवं निजी विद्यालयों के विज्ञान शिक्षकों ने भाग लिया. उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना एवं लेखा नीतेश कुमार, आरएनएआर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. भोला चौरसिया, वर्तमान प्राचार्य सुरेंद्र प्रसाद, समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर की डॉ. प्रो. उमा सिन्हा, जिला समन्वयक डॉ. रविंद्र कुमार, जिला शैक्षिक समन्वयक संजय प्रसाद, डीएवी पब्लिक स्कूल के वरीय शिक्षक ललन कुमार ने किया. इसमें जिला भर से आये हुए सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय के विज्ञान के शिक्षक एवं विज्ञान में अभिरुचि रखने वाले शिक्षकों ने भाग लिया. बाल विज्ञान शोध के इस कार्यक्रम में जिला स्तरीय शिक्षक दिशा निर्देशन सह प्रशिक्षण कार्यशाला के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा एवं पर्यावरणीय स्वास्थ्य के लिए प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन विषय पर मुख्य रूप से चर्चा की गई. आरडीएस कॉलेज मुजफ्फरपुर के सेवानिवृत्ति डॉ. प्रो. एनपी राय ने खाद्य सामग्री का बेहतर उत्पादन, भंडारण एवं परिष्करण पर चर्चा की. जैव विविधता का संवर्धन एवं जैव संसाधनों का सतत उपयोग कैसे हो, इस पर भी प्रकाश डाला. आरएनएआर के वर्तमान प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र प्रसाद ने खर-पतवार का अध्ययन एवं उनका वैकल्पिक उपयोग पर विशेष चर्चा की. साथ ही मिट्टी का संरक्षण एवं प्रबंधन कैसे हो, विषय पर भी विस्तृत रूप से रोशनी डाली. पूर्व प्राचार्य डॉ. प्रो. भोला चौरसिया ने पर्यावरणीय व्यवस्था के तहत मौसम, जलवायु एवं कृषि संसाधनों पर विस्तार से बताया. इसके अलावे आए हुए तमाम अन्य तकनीकी विशेषज्ञों ने बच्चों के स्थानीय समस्याओं की समझ बढ़ाने पर जोर दिया और उसके समुचित हल खोजने पर परियोजना कार्य करने का निर्देश दिया. कार्यशाला को सफल बनाने में स्थानीय डीएवी स्कूल के शिक्षक राघवेंद्र कुमार दुबे, अधिकृत शिक्षक ललन कुमार, वरीय शिक्षक शांतनु कुमार, शिक्षक एमएन गुप्ता व आयोजन समिति के सदस्य डॉ विकास कुमार गुप्ता, साहिबा हसन, परमानंद कुमार, मीडिया प्रभारी अनुज कुमार आदि ने भरपूर सहयोग किया. कार्यक्रम के अंत में बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम, समस्तीपुर के पूर्व जिला समन्वयक डॉ अबू नसर की आत्मा की शांति के लिए एक मिनट की मौन श्रद्धांजलि दी गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel