23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur : उउमावि शंभूपट्टी में नशामुक्त भारत अभियान को ले कार्यशाला

शहर के शंभूपट्टी स्थित उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को कार्यशाला हुई.

समस्तीपुर . शहर के शंभूपट्टी स्थित उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को कार्यशाला हुई. इसमें विद्यालय के नौवीं से 11वीं तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की ओर से जिले में संचालित नशामुक्त भारत अभियान के तत्वावधान में कार्यशाला की अध्यक्षता सतीश कुमार ने की. संचालन वरीय शिक्षक दिलीप कुमार ने किया. अध्यक्षीय संबोधन में एचएम ने सरकार के इस अभियान के महत्वों को रेखांकित किया. साथ ही किसी भी प्रकार के नशा से दूर रहने की सलाह दी. मौके पर उपस्थित मुस्कान जिला नशामुक्ति केंद्र के सामाजिक कार्यकर्ता सह काउंसलर संजय कुमार पासवान ने विषय प्रवेश कराते हुए सरकार के लक्ष्यों से अवगत कराया. सीपीएलआई के प्रशिक्षक सह पर्यवेक्षक केएम पाठक ने अभियान से बच्चों को जुड़ने और उन्हें बैठकों के माध्यम से दी जाने वाली जीवन कौशल की विशेष जानकारियों से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न विद्यालयों में यह अभियान बीते ढाई वर्षों से संचालित है. इसी कड़ी में शंभूपट्टी विद्यालय के बच्चों तक पहुंच बनाने की चेष्टा की जा रही है. ताकि उनके माध्यम से दस से अठारह वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को नशा से दूर रखा जाये. साथ ही जो नशे की जद में आ रहे हैं उन्हें बचा कर नयी जिंदगी देने की कोशिश की जाये. इसमें पीयर एडुकेटरों और वोलेंटियरों की भूमिका को भी रेखांकित किया गया. मौके पर शिक्षक राहुल रंजन, शिक्षिका ज्योति कुमारी, नूतन, रीना सिंह, कामिनी कुमारी, प्राची कुमारी, सादका अख्तर आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel