समस्तीपुर : दिल्ली में भगदड़ के बाद जागे रेल प्रशासन ने जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में कुंभ यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया बनाने का काम शुरू कर दिया है. मंडल के इंजीनियरिंग विभाग की ओर से छठ के तर्ज पर होल्डिंग एरिया बनाया जा रहा है. जिसमें यात्रियों के बैठने के अलावा सुरक्षा व्यवस्था, मे आई हेल्प यू बूथ, स्वास्थ्य शिविर आदि लगाए जाएंगे.
मुसरीघरारी में शराब के साथ वाहन जब्त , कारोबारी फरार
सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बी एलौथ स्थित चार नंबर इनार के पास पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी पर लदी 331 लीटर अंग्रेजी शराब को बरामद की है. वहीं शराब कारोबारी वाहन छोड़कर फरार हो गया. इस संबंध में पुलिस अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि संध्या गश्ती के दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बी एलौथ स्थित चार नंबर इनार के पास एक हरे रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी गुजरने वाली है. उक्त गाड़ी में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बिक्री के लिए रखी हुई है. सूचना पाकर जब पुलिस निर्दिष्ट स्थान पर पहुंची तो वहां पर वास्तव में एक हरे रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी आकर रुकी. जब तक पुलिस उक्त वाहन तक पहुंचती, उसके पहले वहां से उक्त वाहन का चालक सह कारोबारी फरार हो चुके थे. वहीं उक्त वाहन से पुलिस ने विभिन्न ब्रांडों की 37 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की. 960 बोतलों में पैक शराब की कुल मात्रा 331.20 लीटर बताई गई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

