Samastipur News:समस्तीपुर : दलित, अति पिछड़े, वंचित समुदाय की महिलाओं पर हिंसा के खिलाफ महिला संगठन ऐपवा व भाकपा माले के बैनर तले शहर के मालगोदाम चौक से स्टेशन चौक तक न्याय मार्च निकाला गया. अध्यक्षता ऐपवा जिलाध्यक्ष वंदना सिंह ने की. संचालन अमित कुमार ने किया. संबोधित करते हुए ललन कुमार ने कहा कि हाल के समय में महिलाओं, खासकर छोटी बच्चियों के खिलाफ यौन हिंसा, हत्या, बलात्कार की घटनाओं में बाढ़-सी आ गई है. ऐपवा जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के डबल इंजन के राज में और इनके ही संरक्षण में समाज के दलित, अति पिछड़े, वंचित समुदाय की महिलाओं के खिलाफ हिंसा की हर रोज कोई न कोई घटना घट रही है. आरवाइए जिला सचिव रौशन कुमार व आइसा जिलाध्यक्ष लोकेश राज ने कहा कि कोमल-काजल-स्नेहा के न्याय व 25 लाख मुआवजा मिले. मौके पर सुरेंद्र प्रसाद सिंह, अनिल चौधरी, राज कुमार चौधरी, आरती देवी, दीपक यदुवंशी, नीतीश कुमार, विवेक कुमार, अर्जुन दास, संजीत कुमार उर्फ बुलबुल, अलाउद्दीन, वीरेंद्र कुमार, महेश कुमार, संगीता देवी, शांति देवी, उर्मिला देवी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है