खानपुर : थाना क्षेत्र के शोभन स्थित बसंतपुर वार्ड 11 में महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. उसकी पहचान खानपुर उत्तरी पंचायत के स्व. कैलू राम की बेटी चांदनी कुमारी (25) के रुप में बतायी गयी है. वह बसंतपुर निवासी महेश्वर राम के बेटे सिकंदर राम की पत्नी थी. घटना के बाद ससुरालवालों ने शव को छुपा दिया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शनिवार को बूढी गंडक नदी के ढाव से महिला की लाश बरामद कर लिया है. पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा है. घटना के बाद से मृतका के ससुराल वाले फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है. घटना के संबंध में मृतका के मायके वालों का बताना है कि शादी के बाद चांदनी को तीन संतानें हुई. हाल ही में घर में जमीन के बंटवारा को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद पूर्व से ही घर में प्रताड़ना की शिकार हो रही चांदनी ने गुरुवार की शाम में जहर खा लिया था. उसे इलाज के लिए नजदीक के निजी क्लीनिक में भी ले जाया गया. लेकिन नाजुक स्थिति को देखते हुए स्थानीय डॉक्टर ने उसे रेफर कर दिया.
मृतका के ससुरालवाले घर छोड़ कर हुए फरार, मृतका के भाई के आवेदन पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज
इसके बाद परिजन उसे जब तक दूसरे अस्पताल लेकर उसे जाते महिला ने दम तोड़ दिया. इससे घबराकर महिला के ससुराल पक्ष के परिजनों ने लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसे छुपा दिया. शुक्रवार को मृतका चांदनी के मायके वाले लोगों को घटना की जानकारी मिली. मृतका के भाई ने खानपुर थाना में अपनी बहन की मारपीट कर हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया. जिसके बाद पुलिस ने खोजबीन शुरु की. शनिवार की सुबह बसंतपुर गांव के बूढ़ी गंडक नदी ढाब से महिला की लाश जलावन के नीचे से बरामद किया. पुलिस ने घटना स्थल की घेराबंदी कर दी है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जांच के बाद अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है