Samastipur News: विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के चकहबीव पंचायत के शाहपुर परोही वार्ड 4 में आपसी विवाद में मारपीट घटना को लेकर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है. जिसमें एक महिला व उसके पति को बुरी तरह पीटा गया. यह प्राथमिकी हरेराम मिश्र की पत्नी पीड़िता रंजना देवी ने दर्ज करवाई है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि 15 नवंबर की शाम के समय गांव के ही संजय कुमार झा, अनिल झा, सुनील झा और लक्ष्मी मिश्रा जबरन उनके घर में घुस आए. आरोपियों ने घर में घुसते ही गालीगलौज शुरू कर दी. जब पीड़िता के पति ने इसका विरोध किया तो आरोपितों ने हाथ में पहने ब्रेसलेट से उनके सिर पर वार कर दिया. जिससे उन्हें गंभीर चोट आई. पति को पिटता देख वह बीच-बचाव करने गईं. आरोप है कि आरोपियों ने उनके बाल पकड़कर उन्हें जमीन पर धकेल दिया. इस दौरान आरोपियों ने लोहे की रॉड से उनकी पिटाई की. मारपीट के दौरान उनके गले से सोने की चेन भी छीन लिया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

