Samastipur News: सरायरंजन : बिहार सरकार के जलसंसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बुधवार को क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान आधा दर्जन से अधिक मृतकों के परिजनों से मिले. परिजनों काे संत्वना दी. पंचायतों में भ्रमण कर लोगों की समस्या सुनी. समाधान करने का आश्वासन दिया. मौके पर रामाश्रय प्रसाद, प्रमुख वीणा कुमारी, संजीव ठाकुर, विद्याकर झा, विशाल कुमार, सुशांत कुमार, भोला कुमार सिंह, रंजीत पटेल, अजय राय, होरिल कुमार साह, विमल झा, सरोज झा, महेंद्र झा, अभिराम झा गुड्डू, राजीव दास, मो. सरवर आलम, धनंजय कुमार, रामलाल झा, राजीव कुमार मिश्र आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

