Samastipur News:समस्तीपुर : मंडल रेल प्रबंधक सोनपुर विवेक भूषण सूद एवं राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर के प्रतिनिधि ने कर्पूरीग्राम स्टेशन चल रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान स्टेशन पर और अधिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के कार्यों की समीक्षा की गई. वहीं 14 करोड़ की लागत से प्रस्तावित आरयूबी के लिए खुदाई कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. इसके निर्माण हो जाने से छात्र-छात्राओं एवं रोड युजर व गांव के लोगों को आवागमन की सुविधा को सरल बनायेगा. साथ ही साथ स्टेशन पर यातायात और यात्री सुरक्षा एवं संरक्षा में अहम भूमिका निभायेगा. आज आरयुबी की खुदाई कार्य आरंभ होने से कर्पूरीग्राम एवं आसपास के गांव में गांव के लोगों के बीच खुशी का माहौल रहा. कर्पूरीग्राम में वर्तमान में दो प्रतीक्षालय है. जिन्हें उत्कृष्ट प्रतीक्षालय बनाने की योजना बनाई गई है. निविदा जल्द ही निकाली जा रही है. इसमें यात्रियों के लिए उत्कृष्ट यात्री सुविधाएं उपलब्ध होगी. प्लेटफॉर्म की चौड़ाई बढ़ाने के साथ अन्य यात्री सुविधाओं को भी बेहतर बनाने के लिए कार्य प्रगति पर है. वहीं रेलवे यार्ड के बाहर मुजफ्फरपुर की ओर गुड्स शेड का प्रस्तावित स्थान और यात्री टर्मिनल के लिए एक संभावित स्थल का निरीक्षण किया गया है. जहां भविष्य में माल ढुलाई की सुविधा हेतु गुड्स शेड विकसित किया जा सकेगा. भविष्य में यात्री टर्मिनल विकसित किया जा सकेगा. विदित हो कि कर्पूरीग्राम स्टेशन का विकास करोड़ की लागत से विकास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है