Samastipur News:दलसिंहसराय : विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान से पूर्व की तैयारियों के तहत मंगलवार को मतदानकर्मियों के बीच सामान्य कागजात, वोटिंग कंपार्टमेंट और सामग्री का वितरण आरबी कॉलेज में किया गया. सभी सामग्री हस्तगत करा कर कर्मियों को अपने-अपने बूथ क्षेत्र की ओर रवाना किया गया. निर्वाचन कार्य सुनिश्चित और व्यवस्थित ढंग से हो इसे लेकर उजियारपुर व विभूतिपुर विधानसभा के लिए कुल 22 काउंटर बनाये गये थे. निगरानी कर रहे अवर निर्वाचन पदाधिकारी रवि रंजन कुमार ने बताया कि प्रत्येक मतदान दल को आवश्यक सामग्री, रजिस्टर, पहचान सूची, सील व अन्य उपकरणों के साथ बूथ पर पहुंचने के निर्देश दिये गये हैं. इस अवसर पर उजियारपुर विधानसभा के निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीओ किशन कुमार और विभूतिपुर विधानसभा के निर्वाचन पदाधिकारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता प्रशांत कुमार रमणिया भी उपस्थित थे. उन्होंने बताया कि सभी प्रजाइडिंग अधिकारी व मतदान दल के सदस्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. ताकि मतदान के दिन किसी तरह की त्रुटि या विलंब की स्थिति उत्पन्न न हो. प्रत्येक मतदान दल के साथ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और जिला सशस्त्र पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है. इन कर्मियों की उपस्थिति से मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत हो जायेगी. निर्वाचन पदाधिकारियों ने बताया कि सभी दल अपने प्रजाइडिंग कार्यभार को संभालते हुए निर्धारित समय में मतदान केंद्रों पर पहुंचेंगे. जिससे चुनाव प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

