Samastipur News:बिथान: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी बिहार बदलाव यात्रा के क्रम में रविवार को समस्तीपुर जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बिथान के गांधी मैदान पहुंचे, जहां उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. सभा में प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू यादव पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने कभी मंदिर के लिए, कभी जाति के नाम पर वोट दिया, लेकिन आज तक अपने बच्चों के लिए वोट नहीं दिया. नतीजतन, यहां के युवा पढ़ाई पूरी कर गुजरात और महाराष्ट्र की फैक्ट्रियों में 10-12 हजार रुपये की मजदूरी करने को मजबूर हैं. पीके ने कहा कि बिहार के लोगों को नेताओं से नहीं बल्कि अपने बच्चों से सीखना चाहिए कि उनकी असली चिंता क्या है. उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि लालू यादव अपने बेटे को 9वीं पास होने के बावजूद राजा बनाना चाहते हैं, लेकिन बिहार के मैट्रिक, ग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएट युवाओं को नौकरी तक नहीं मिल रही.
– छठ बाद युवाओं को मिलेगा रोजगार
सभा में उन्होंने बड़ा वादा करते हुए कहा कि अगर नवंबर में जन सुराज की सरकार बनी तो छठ के बाद युवाओं को बिहार में ही 10-12 हजार रुपये का रोजगार मिलेगा. दिसंबर 2025 से 60 वर्ष से अधिक उम्र के हर बुजुर्ग को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी. साथ ही जब तक सरकारी विद्यालयों की हालत सुधरेगी नहीं, तब तक 15 साल से कम उम्र के बच्चों की पढ़ाई निजी स्कूलों में कराई जाएगी और फीस सरकार भरेगी.
उन्होंने अपील की कि अगली बार जनता नेताओं का चेहरा नहीं, अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार देखकर वोट करें, ताकि बिहार में असली व्यवस्था परिवर्तन हो सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

