26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur : वीआइपी कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय के समक्ष किया घेराव, नारेबाजी

वीआईपी (विकासशील इंसान पार्टी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्थानीय पुलिस-प्रशासन के खिलाफ मंगलवार को मोर्चा

– संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, दुष्कर्म मामले में आरोपित को गिरफ्तार करने की उठी मांग – प्रदर्शनकारियों ने समाहरणालय के समक्ष समस्तीपुर दरभंगा मुख्य मार्ग को किया जाम, तीन घंटा तक यातायात प्रभावित समस्तीपुर . दुष्कर्म मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर वीआईपी (विकासशील इंसान पार्टी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्थानीय पुलिस-प्रशासन के खिलाफ मंगलवार को मोर्चा खोल दिया. प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां और झंडा लेकर शहर में प्रतिरोध मार्च निकाला. इसके बाद समाहरणालय के सामने घेराव व धरना- प्रदर्शन करते हुए पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने समाहरणालय के सामने समस्तीपुर दरभंगा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया था. जिसके कारण वाहन चालक सहित आमलोगों को काफी परेशानी हुई. संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि पूरे बिहार में प्रशासन बेलगाम हो चुका है. अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं. सरकार महिला सुरक्षा को लेकर दावा करती है. जबकि, हकीकत कुछ और है. बीते 25 अप्रैल को खानपुर थाना क्षेत्र के गांव में 14 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म की घटना हुई. डेढ माह बीत गए. लेकिन, पुलिस अबतक आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर पायी. इसके बाद आंदोलन का निर्णय लिया. उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय की मांग की. एएसपी संजय पाण्डेय ने धरनास्थल पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष से वार्ता की. जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने आंदोलन समाप्त किया. इस दौरान करीब तीन घंटा तक समस्तीपुर दरभंगा मुख्य मार्ग जाम रहा. मथुरापुर घाट से स्टेडियम गोलंबर तक सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार थी. तेज धूप और गर्मी के कारण लोग जाम के झाम में फंसकर बेहाल हो गए. वाहन चालक सहित आमलोगों को काफी परेशानी हुई. —————————– घटना के आरोपित बालक को पुलिस ने किया था निरुद्ध वीआइपी विकासशील इंसान पार्टी के द्वारा दुष्कर्म के जिस मामले को लेकर आंदोलन किया गया, उस मामले में पुलिस ने पहले ही प्राथमिकी दर्ज कर नामजद एक बालक को निरुद्ध करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में बाल संप्रेषण गृह भेज दिया. पुलिस सूत्रों की मानें तो 25 अप्रैल को इस घटना के बाद ही पीड़ित पक्ष के द्वारा शिकायत पर महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी थी. इधर, वीआइपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि संगठन के ओर से आंदोलन की घोषणा करने के बाद आरोपित पक्ष की ओर से एक ने आत्मसमर्पण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel