Samastipur News:विद्यापतिनगर : स्थानीय लोगों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार विद्यापतिनगर से देश की राजधानी दिल्ली के लिए आज से सीधी बस सेवा की शुरुआत होने वाली है. इस नई सुविधा के शुभारंभ से इलाके के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है. क्षेत्र में उन्नत सड़क मार्ग बनाते ही जैसे ग्रामीण जीवन में अच्छे दिन आने लगे हैं. पांच माह पूर्व एनएच 122 बी का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हुआ है. एनएच बनते ही महाकवि विद्यापति की समाधि स्थल से देश की राजधानी के लिए बस का परिचालन सांस्कृतिक व साहित्यिक आयामों को पंख प्रदान करने में सहायक होगा. इसके साथ हीं लोक आस्था वाले पर्व की खुशबू गांव से दूर दूर तक फैलेगी. यह बस सेवा बाबा बालनाथ ट्रेवल्स द्वारा शुरू की गई है. इसे आज सुबह विद्यापतिधाम के राजा चौक से एक सादे समारोह में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा. विद्यापतिनगर से दिल्ली के लिए सीधी बस सेवा शुरू होने से यात्रियों को अब पहले की तरह रेल यात्रा के भरोसे पर रहना नहीं पड़ेगा. इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि यात्रा भी अधिक सुविधाजनक और सुरक्षित हो जायेगी. राजा चौक से दिल्ली कश्मीरी गेट के लिए यह सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को बस दिल्ली जायेगी. वहीं दिल्ली से मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को यह दिल्ली से राजा चौक के लिए चलेगी. इस लग्जरी बस में डवल स्लीपर, सिंगल स्लीपर के साथ आरामदायक चेयर की व्यवस्था है. यह मोहिउद्दीननगर,महनार, हाजीपुर, नयागांव, मशरख, गोपालगंज, लखनऊ, आगरा होते हुए दिल्ली कश्मीरी गेट तक जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

