40.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Education news from Samastipur:रिक्ति प्रतिवेदन जमा नहीं करने को लेकर एचएम से स्पष्टीकरण

बार-बार आदेश दिये जाने के बावजूद जिला के 88 राजकीयकृत सहित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी व एचएम का एक दिन का वेतन स्थगित करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Education news from Samastipur:समस्तीपुर : जिला शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना कुमार सत्यम द्वारा बार-बार आदेश दिये जाने के बावजूद जिला के 88 राजकीयकृत सहित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी व एचएम का एक दिन का वेतन स्थगित करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है. जिला सदर प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय बेला पचरुखी, उउवि लगुनिया रघुकण्ठ, उउवि खोड़ी, उउवि चकनूर, उवि बिशनपुर, जेपीएनएस उवि नरहन, उवि बिरसिंहपुर, न्यू इंडिया शुगर मिल उवि हसनपुर रोड सहित जिला के सात दर्जन से अधिक प्रभारी/एचएम ने डीपीओ के एचएम रिक्ति से संबंधित प्रतिवेदन जमा नहीं किया है. एचएम रिक्ति से संबंधित प्रतिवेदन पर खेद व्यक्त करते हुए डीपीओ स्थापना ने विभागीय दिशा-निर्देश के बाद भी रिपोर्ट जमा नहीं करने वाले प्रभारी और एचएम का 5 अप्रैल का एक दिन की वेतन कटौती का आदेश देते हुए कारण पृच्छा के साथ रिपोर्ट की मांग की है. बताते चलें कि निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने एचएम रिक्ति प्रतिवेदन को लेकर जिला शिक्षा विभाग को 8 अप्रैल को पटना बुलाया गया है. शिक्षा विभाग ने उत्क्रमित और राजकीयकृत उच्च विद्यालय रिपोर्ट की मांग की है.

– जिला के 88 राजकीयकृत सहित उउमावि के प्रभारी व एचएम का एक दिन का वेतन स्थगित

जानकारों की माने तो डीपीओ स्थापना को यह रिपोर्ट बीइओ से मांग करने से ससमय प्रतिवेदन उपलब्ध हो जाता. जिला में चार सौ से ऊपर राजकीयकृत सहित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय हैं. कम समय में प्रतिवेदन प्राप्त करने के लिए बीइओ से ही मांगा जाना उचित था. ज्ञात हो कि 8 अप्रैल को समस्तीपुर सहित दरभंगा प्रमंडल के सभी जिला अपनी-अपनी रिपोर्ट के साथ निदेशालय जायेंगे. उपलब्ध रिक्ति के आलोक में बीपीएससी से उत्तीर्ण एचएम का पदस्थापन राजकीयकृत सहित नव उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया जाना है. शिक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध रिक्ति के आधार पर जिला आवंटन करते हुए प्रखंड के विकल्प मांगे जाने की बात की जा रही है. अब देखना है कि 88 विद्यालयों के प्रभारी व एचएम पर डीपीओ स्थापना क्या कार्रवाई करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel