Samastipur News:समस्तीपुर : सरकारी स्कूलों में रोजाना आयोजित होने वाली प्रार्थना सभा की तस्वीरें न भेजने पर शिक्षा विभाग ने सख्त रुख अपनाया है. विभाग ने जिला कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को निर्देश दिये हैं कि जिन स्कूलों के प्रभारी शिक्षक, प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक प्रार्थना सभा की तस्वीरें नहीं भेज रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. यह मामला तब सामने आया जब जिला कमांड एंड कंट्रोल सेंटर ने कुछ स्कूलों के शिक्षकों से संपर्क किया. विभाग को जानकारी मिली कि कुछ स्कूलों के शिक्षक, प्रधानाध्यापक और प्रभारी शिक्षक लगातार प्रार्थना सभा की तस्वीरें नहीं भेज रहे हैं. विभाग ने इस पर नाराजगी जताते हुए इसे विभागीय निर्देशों की अवहेलना बताया. विभाग ने डीईओ से स्पष्टीकरण मांगा है कि आखिर किन परिस्थितियों में विभागीय निर्देशों के बावजूद प्रार्थना सभा की तस्वीरें नहीं ली जा रही हैं. विभाग ने निर्देश दिये हैं कि ऐसे शिक्षकों के खिलाफ की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन सौंपा जाये. यह उदासीनता जिला शिक्षा विभाग की कार्यशैली को दर्शाती है, जहां हर दिन की गतिविधियों की निगरानी नहीं की जा रही है. विभाग का कहना है कि यह कदम शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और स्कूलों की जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है. दरअसल, विभाग ने सभी सरकारी स्कूलों को निर्देश दिया था कि वे प्रतिदिन होने वाली प्रार्थना सभा की तस्वीरें भेजें, लेकिन कुछ स्कूलों द्वारा इस निर्देश का पालन नहीं किया जा रहा था. विभाग ने इसे गंभीरता से लिया है और इसे एक खेदजनक विषय बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

