19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसा में बाइक सवार दो युवक की मौत

थाना क्षेत्र के चांदचौर पूर्वी पंचायत के जनकपुर गांव के समीप एनएच 28 पर एक टैंकलॉरी ने एक ही बाइक पर सवार तीन युवकों को कुचल दिया. इसमें दो युवक की मौत मौके पर ही हो गई.

उजियारपुर : थाना क्षेत्र के चांदचौर पूर्वी पंचायत के जनकपुर गांव के समीप एनएच 28 पर एक टैंकलॉरी ने एक ही बाइक पर सवार तीन युवकों को कुचल दिया. इसमें दो युवक की मौत मौके पर ही हो गई. जबकि तीसरा सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. दुर्घटना शुक्रवार की देर रात करीब 10 बजे की बताई गई है. हादसा के बाद आसपास के लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ गुस्से का इजहार करते हुए पुलिस की वाहन शीशे भी क्षतिग्रस्त कर दिये. हालांकि कुछ ही देर बाद गण्यमान्य लोगों व पुलिस के समझाने पर आक्रोशित लोग सड़क से जाम हटा लिया. तब जाकर यातायात सामान्य हुई. मृतक की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के चांदचौर पूर्वी पंचायत के जनकपुर गांव के वार्ड 3 निवासी वैद्यनाथ सिंह के 22 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार एवंं वार्ड 6 निवासी अशोक राय के 25 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार के रूप में की गई है. जबकि तीसरा जख्मी युवक जनकपुर के ही विश्वनाथ सहनी का पुत्र राहुल कुमार बताया गया है. जिसका इलाज निजी क्लिनिक में कराया जा रहा है. हादसा के दौरान आक्रोशित लोगों ने उजियारपुर पुलिस के वाहन का कांच तोड़ दिया. इस सम्बंध में उजियारपुर एसएचओ मुकेश कुमार ने बताया कि बाइक सवार हादसा स्थल पर अपने घर जाने के दौरान एनएच को पार कर रहा था. इसी दौरान बरौनी की ओर से आ रही टैंकलॉरी ने बाइक सवार को कुचल दिया. जिसमें दो युवक की मौत मौके पर ही हो गई. उन्होंने बताया कि टैंकलॉरी को जब्त कर जख्मी युवक को पुलिस गाड़ी में इलाज के लिए जैसे आगे बढ़े ही थे कि किसी उपद्रवी द्वारा अंधेरे का फायदा उठाते हुए पुलिस वाहन पर पत्थर फेंक दिया. जिससे वाहन का शीशा टूट गया है. उधर, एक ही पंचायत के दो युवक की मौत व एक के धायल होने की खबर मिलते ही गांव व आसपास के इलाकों में शोक की लहर दौड़ गई. शनिवार को जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों ने शोक संवेदना व्यक्त किया व मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया. इस मौके पर जिपा अरुण कुमार, भाजपा नेता सुनील कुमार चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि रणवीर चौरसिया, अरुण कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें