विभूतिपुर : प्रखंड के जेपीएनएस उच्च विद्यालय नरहन में स्थानीय विधायक अजय कुमार ने प्रेसवार्ता काे संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में सरकार के कैबिनेट के फैसले के अनुसार 79 सड़कें जो विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बनायी जानी है, उसकी स्वीकृति हो चुकी है. इसमें विभूतिपुर के 62 और दलसिंहसराय के 17 सड़क का निर्माण 99 करोड़ से अधिक एवं 17 करोड़ से अधिक की लागत से होगी. सिंघिया पुल से लेकर सलखन्नी महथी बोरिया नरहन के रास्ते बनहैती तक जाने वाली 16 किलोमीटर की सड़क निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ होगा. उन्होंने बताया कि लगभग 40 सड़कें इसके पूर्व हाल के दिनों में बनायी गयी है. तीन पुल निर्माण की अनुशंसा की गयी थी. जिसमें सीमावर्ती क्षेत्र चेरिया बरियारपुर जो बेगूसराय जिले में आता है उसके विधायक एवं विभूतिपुर के विधायक दोनों की अनुशंसा पर गंडक नदी पर पुल निर्माण के लिए किया गया था. विधायक ने कहा कि पटपरा से बछौली के पास और गंगौली बंहती नदी पर पुल निर्माण के लिए अनुशंसा की गयी है. एसएच 55, एसएच 88, सिंघिया से हरिचक, खोकसाहा से तारा चौक, काली चौक से केराय पुल एवं दलसिंहसराय से शाहपुर सड़क निर्माण कार्य की भी व्यापक रूप से चर्चा करते हुए पटपरा से 55 पर पटपरा के पास जल जमाव को लेकर कहा कि वहां के स्थानीय लोगों को इसके लिए जागरूक होने की आवश्यकता है. उन्होंने बसावट योजना से संबंधित चर्चा करते हुए 200 छोटी-छोटी सड़कों के निर्माण होने की भी बात बतायी. मौके पर महेश कुमार, अरविंद कुमार दास, घनश्याम राय, सतीश ठाकुर, बबलू कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है