पूसा . वैनी थाना क्षेत्र के नारायणपुर खैरी व केजिया विष्णुपुर से फरार दो कोर्ट के वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जिसमें खैरी नारायणपुर निवासी प्यारे पासवान के पुत्र पंकज पासवान पर फर्जरी का मामला दर्ज है. दूसरा केजिया विष्णुपुर निवासी रामेश्वर महतो के पुत्र सुधीर उर्फ रामशोभित सिंह पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज है. दोनों अभियुक्त फरार चल रहे थे. वैनी थानाध्यक्ष कल्पना कुमारी ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था. जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

