17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर के पटेल में हुआ ट्रॉफी गौरव यात्रा का भव्य स्वागत

वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप के आयोजन का मौका पहली बार बिहार को मिला है. इसका आयोजन राजगीर के स्पोर्ट्स क्लब में 11 से 10 नवंबर तक होने जा रहा है.

समस्तीपुर : वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप के आयोजन का मौका पहली बार बिहार को मिला है. इसका आयोजन राजगीर के स्पोर्ट्स क्लब में 11 से 10 नवंबर तक होने जा रहा है. इसको लेकर रविवार को जिले में ट्रॉफी गौरव यात्रा पहुंचा. ट्रॉफी गौरव यात्रा मुजफ़्फरपुर होते हुए यहां पहुंची थी. शहर के पटेल मैदान में इसका भव्य स्वागत किया गया. ट्रॉफी की एक झलक पाने के लिए लोग बेताव थे. पटेल मैदान में इसका लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में ट्रॉफी गौरव यात्रा का भव्य स्वागत किया गया. पटेल मैदान में ट्रॉफी जिलाधिकारी को सौंपी गयी. अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने ट्रॉफी के साथ फोटो ग्राफी भी करायी. पटेल मैदान के पूर्वी द्वार से ट्रॉफी गौरव यात्रा का प्रवेश हुआ. प्रवेश द्वारा पर स्काउट व गाइड की टीम ने स्काउट व गाइड के अधिकारी चितरंजन शर्मा के नेतृत्व में बैंक की धुन पर उसका स्वागत करते हुये आगवानी की. इससे पूर्व आठ शिक्षकों की टीम ट्रॉफी गौरव यात्रा का मुसरीघरारी से स्कॉर्ट करके समस्तीपुर लायी. पुलिस की टीम भी स्कॉर्ट में शामिल थी. ट्रॉफी गौरव यात्रा की खबर सुनकर पटेल मैदान में बड़ी संख्या में खिलाड़ी व अन्य लोग भी पहुंचे थे. ट्रॉफी गौरव यात्रा को देख सभी के चेहरे खिल उठे थे. इस दौरान बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की टीम ने जिलाधिकारी, विधान पार्षद डॉ. तरुण कुमार, विधायक रणविजय साहु, नगर निगम की मेयर अनीता राम सहित सभी वरीय अधिकारियों को हॉकी स्टीक का प्रतीक चिह्न देकर स्वागत किया. पटेल में कार्यक्रम स्थल पर जिला खेल विभाग के द्वारा मैट पर एक हॉकी कोट का भी निर्माण किया गया था. जहां अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने गोल दागे.ट्रॉफी गौरव यात्रा टीम का नेतृत्व राणा प्रताप सिंह कर रहे थे. वहीं पटेल में आयोजित कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक सौरभ कुमार कर रहे थे. सहयोगी में शिक्षक सुभीत कुमार बिट्टू थे. विदित हो कि राजगीर में आयोजित वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप में कई देशों के महिला हॉकी भाग लेने आ रही है.

भारत के अलावा चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया, थाइलैंड की महिला हॉकी टीम शामिल

इसमें भारत के अलावा चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया, थाइलैंड की महिला हॉकी टीम शामिल है. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह अत्यंत गौरव की बात है कि बिहार में अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगता का आयोजन किया जा रहा है.बिहार इस खेल की मेजबानी कर रहा है. समस्तीपुर से लिए यह पल गौरव का पल है. हर तरफ उत्साह का माहौल है.उन्होंने कि युवाओं को खेल के क्षेत्र में भी करियर मिल रहा है. सरकार खेल कोटे से नौकरी भी दे रही है. बिहार में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है. इस मौके पर अंडर 19 क्रिकेट के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी भी मौजूद थे. कार्यक्रम में नगर निगम के आयुक्त केडी प्रोज्जवल, डीडीसी संदीप शेखर प्रियदर्शी, एडीएम अजय कुमार तिवारी, एएसपी संजय कुमार पांडेय, सदर एसडीओ दिलीप कुमार, खेल पदाधिकारी आकाश, डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता, डीपीओ नरेन्द्र कुमार सिंह, डीएसओ महमूद आलम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel