Samastipur News:मोरवा : राष्ट्रीय लोक मोर्चा जिलाध्यक्ष विनोद चौधरी निषाद के नेतृत्व में मोरवा विधानसभा के विभिन्न पंचायतों में बैठक कर एनडीए के 28 अगस्त को प्रस्तावित मोरवा विधानसभा स्तरीय सम्मलेन एवं पार्टी द्वारा आहूत 5 सितम्बर को महारैली की तैयारी के लिए जायजा लिया. मोरवा उत्तरी पंचायत में पंचायत अध्यक्ष मुकेश कुमार चौधरी एवं फतेहपुर पंचायत में दलित प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार राम की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिलाध्यक्ष ने कहा कि मोर्चा एनडीए गठबंधन का अहम हिस्सा है. मौके पर देवनारायण सिंह, हरेराम राम सिंह, रामानंद सिंह, डॉ दिलीप कुमार चौधरी, मो. बशीर, संजय चौधरी निषाद, नागेश्वर राम, सुरेश कुमार राम, चंदेश्वर सिंह, अमरजीत कुमार थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

