Samastipur News: मोहिउद्दीननगर : स्थानीय बाजार में शुक्रवार को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से उत्साहित पूर्व सैनिकों, नागरिकों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकाली. शुरुआत शहीद अमन-केशव कलामंच से हुई. वहां से यह यात्रा पश्चिम चौक, बीच बाजार, शंकर चौक होते हुए मोहिउद्दीननगर हाई स्कूल के खेल मैदान तक पहुंची. इस दौरान भारतीय सेना के समर्थन व पाकिस्तान व आतंकियों के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई. यात्रा में शामिल भाजपा विधायक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि आतंक के पोषक राष्ट्र पाकिस्तान के आतंकवादियों के शरणस्थली एवं सैन्य ठिकानों पर भारतीय सेना ने जो पराक्रम दिखाया है, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है. भारतीय सेना ने पहलगाम के निर्दोष पर्यटकों पर आतंकवादियों के कायराना हमले का पाकिस्तान में घुसकर जवाब दिया है. पूर्व सैन्य अधिकारी नरेंद्र प्रसाद राय ने कहा कि यह तिरंगा यात्रा सेना के सम्मान और मनोबल को बढ़ाने के लिए निकाली गई है. भारतीय सेना ने अद्भुत युद्ध कौशल का प्रदर्शन कर करोड़ों भारतीय का सर ऊंचा कर दिया है. भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताने के लिए भी यह आयोजन किया गया है. साथ ही भारतीय सेना ने यह साबित कर दिया कि दुनिया का कोई भी देश भारत को कमतर आंकने की कोशिश न करें. इस मौके पर संजीव जायसवाल, सोनू कुमार सिंह, लालबाबू पासवान, रितेश कुमार चौधरी, जितेश सिन्हा, संतोष पोद्दार, रवीश कुमार सिंह, कुंदन कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है