Samastipur News:उजियारपुर : उजियारपुर स्थित प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न कार्यालयों,विधालय व थाना परिसर में 79 वीं स्वतंत्रता दिवस पर झंडोतोलन का समय निर्धारित किया गया है. इसमें विद्यापति उपवन में 8.30 पूर्वाहन, पंचायत समिति भवन पर 8.35, अंचल कार्यालय पर 9 बजे, बाल विकास परियोजना कार्यालय पर 9.05, मनरेगा कार्यालय पर 9.10, पीएचईडी कार्यालय पर 9.15, हनुमान चौक रायपुर में 9.20, महन्थ नारायण दास उवि रायपुर में 9.25, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उजियारपुर में 9.30, प्रखंड पशुपालन कार्यालय में 9.35, कौशल विकास केन्द्र उजियारपुर में 9.40, प्रखंड संसाधन केंद्र 9.45, कस्तूरबा बालिका छात्रावास में 9.50 एवं उजियारपुर थाना परिसर में 10.0 पूर्वाह्न झंडोतोलन किया जायेगा. यह जानकारी सीओ सह बीडीओ आकाश कुमार ने दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

