Samastipur News:उजियारपुर : पुलिस छापेमारी में न्यायालय का तीन वांछित आरोपी गिरफ्तार किये गये हैं. इनमें उजियारपुर थाना की पुलिस के द्वारा एकशिला निवासी बिनोद राय का पुत्र पंकज राय व लोहागीर निवासी योगेंद्र सिंह का पुत्र विजय सिंह के रूप में बताया गया है. उजियारपुर थानाध्यक्ष रामानुज राम ने बताया कि गिरफ्तार वांछितों को न्यायिक कार्रवाई के लिए न्यायालय भेज दिया गया है. दूसरी ओर अंगारघाट थाना के अपर थानाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह ने बताया कि अंगार पुलिस ने मुरियारो गांव में छापेमारी कर गांव के रामबिलास सिंह के पुत्र अर्जुन सिंह को न्यायालय का वांछित आरोपी के रूप में गिरफ्तार कर न्यायिक कार्रवाई के लिए न्यायालय भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

