11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:शारीरिक शिक्षा व कंप्यूटर की भी होगी अर्द्धवार्षिक परीक्षा

इस बार अर्द्धवार्षिक परीक्षा में मुख्य विषयों के साथ कम्प्यूटर, शारीरिक शिक्षा और व्यावसायिक शिक्षा का भी मूल्यांकन किया जायेगा

Samastipur News:समस्तीपुर : सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छठी से आठवीं कक्षा के बच्चों के लिए इस बार अर्द्धवार्षिक परीक्षा में मुख्य विषयों के साथ कम्प्यूटर, शारीरिक शिक्षा और व्यावसायिक शिक्षा का भी मूल्यांकन किया जायेगा. शिक्षा विभाग ने इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. जानकारी के मुताबिक पहली बार सरकारी स्कूलों में बच्चों को कम्प्यूटर की पुस्तकें उपलब्ध कराई गई है. इसके मद्देनजर इस वर्ष अर्द्धवार्षिक परीक्षा में कम्प्यूटर विषय का भी समुचित मूल्यांकन किया जायेगा. परीक्षा 10 सितंबर से शुरू होगी. प्रथम और द्वितीय वर्ग के लिए विषयवार प्रश्न पत्र ई-शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराए जायेंगे. उसी के अनुसार विद्यालयों में परीक्षा आयोजित होगी. द्वितीय वर्ग के छात्रों की शारीरिक शिक्षा एवं कल्याण और कला विषय का मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर होगा और ग्रेडिंग दी जायेगी. वहीं तृतीय वर्ग से ऊपर के छात्रों के लिए शारीरिक शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा, कम्प्यूटर, विज्ञान और कला विषयों का मूल्यांकन भी विद्यालय स्तर पर ही किया जायेगा. परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाएं बच्चों को घर ले जाने की अनुमति नहीं होगी. परिणाम जारी होने के दिन ही छात्रों को उनकी जांची हुई उत्तर पुस्तिकाएं दी जायेंगी. इस बार परीक्षा संचालन में पारदर्शिता बनाये रखने के लिए कई कड़े प्रावधान किये गये हैं. मुद्रित प्रश्नपत्र सह उत्तर पुस्तिका के वितरण और संग्रहण की प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग अनिवार्य होगी. इसके अलावा प्रश्नपत्र वितरण में शामिल कर्मियों से गोपनीयता की शपथ भी ली जायेगी. कक्षा एक और दो के बच्चों की परीक्षा वर्ग शिक्षक लेंगे. कक्षा एक और दो के बच्चों से पूछे जाने वाले प्रश्न पत्रों को ई-शिक्षाकोष पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा. अर्द्धवार्षिक परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका का निर्माण एससीईआरटी की ओर जारी किया जायेगा. प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका तीन सितंबर तक उपलब्ध कराया जायेगा. एससीईआरटी की संयुक्त निदेशक (प्रशासन) सुषमा कुमारी ने सभी डीइओ व डीपीओ को पत्र भेजा है. लेकिन अर्द्धवार्षिक परीक्षा का शेड्यूल जारी होते ही शिक्षकों द्वारा शेड्यूल संशोधित करने को मांग की जा रही है. शिक्षकों का कहना है कि 12 सितम्बर को उर्दू विद्यालय में जुम्मा कि छुट्टी होती है. उस विद्यालय के छात्रों का भी हिंदी विषय की परीक्षा है. 14 सितम्बर को हिंदी विद्यालय में रविवार कि छुट्टी रहती है. उस विद्यालय के छात्रों का भी उर्दू विषय की परीक्षा है. 15 सितम्बर को ई- शिक्षा कोष पर जिउतिया की छुट्टी है. इस दिन तो उर्दू एवं हिंदी दोनों प्रकार के विद्यालयों में शिक्षा विभाग के द्वारा ही अवकाश घोषित है. बावजूद शेड्यूल जारी करने से पहले गंभीरतापूर्वक समीक्षा नहीं को जाती है जो खेदजनक है. बताते चलें कि कक्षा एक और दो के बच्चों की परीक्षा से संबंधित विषयवार प्रश्न पत्रों को ई-शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा. जिसके आधार पर विद्यालयों में वर्ग 1 और वर्ग 2 की अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा निर्धारित तिथि के अनुसार होगी. कक्षा 3 के छात्रों की शारीरिक शिक्षा एवं कल्याण, कला विषय की परीक्षा विद्यालय स्तर पर होगी. स्कूल स्तर पर ही ग्रेडिंग भी होगी. कक्षा 6 के छात्रों का शारीरिक शिक्षा व कल्याण, व्यावसायिक शिक्षा, कंप्यूटर विज्ञान, कला विषय का मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर होगा व ग्रेडिंग होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel