Samastipur News:पूसा : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में छात्रा-छात्राओं को संबोधित करते हुए सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि छात्र-छात्राओं को उच्चकोटि की इच्छाशक्ति रखने की जरूरत है. इससे लक्ष्य को प्राप्ति संभव हो पाता है. संस्थान परिसर में मंत्री श्री हजारी एवं प्राचार्या डॉ श्वेता सोनाली ने सागवान का पौधारोपण कर प्रदूषणमुक्त समाज के निर्माण में सहभागिता दर्ज किया. प्रशासनिक भवन के शिलान्यास में बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री श्री हजारी के आने पर साधुवाद दिया. पूर्व पार्षद संजय कुमार सिंह, शिव किशोर, सुरेश कुमार, बीडीओ रवीश कुमार रवि, प्रभारी प्राचार्य अनिल कुमार सिंह, डॉ अंकिता, संयोग कुमार प्रेमी, यशवंत कुमार शर्मा, रणधीर कुमार, पप्पू कुमार, पंसस ताराचंद मेहता, दिनेश कुमार, पूर्व मुखिया गीता देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

