Samastipur News: समस्तीपुर : नगर थानाक्षेत्र के काशीपुर मोहल्ला वार्ड 32 स्थित सीता सिन्हा गली में सेवानिवृत्त प्रोफेसर के मकान में ताला तोड़कर लाखों रुपये मूल्य के सोने चांदी के आभूषण सहित कई कीमती सामानों की चोरी कर ली. इस संबंध में पीड़ित गृहस्वामी प्रो देवव्रत महतो ने स्थानीय पुलिस से घटना की शिकायत की है. बताया कि दो माह पूर्व वह अपनी पत्नी के इलाज के लिए दिल्ली गये थे. वहां से बीते 5 सितंबर की शाम काशीपुर स्थित अपने घर आये. देखा कि मेन गेट का दरवाजा टूटा था. मकान के अंदर कमरे और गोदरेज खुले थे. घर का समान अस्त-व्यस्त जमीन पर थे. गोदरेज से सोने- चांदी का आभूषण, नकद और घर के कई कीमती सामान गायब थे. करीब 300 ग्राम सोने का गहना, तनिष्क का 30 ग्राम का सोने का सिक्का, इलाज के लिए रखा 30 हजार रुपए नकद, लगभग 48 हजार रुपए मूल्य का 42 इंच का टीवी, इनवर्टर और बड़ा बैटरी, लोहे का ड्रम, तीसरी मंजिल से स्टील के सभी नल और वॉशबेसिन, भगवान की पीतल की मूर्तियां, पूजा का सामान, चांदी के सिक्के, प्लेट, थाली और अन्य बहुमूल्य बर्तन गायब हैं. नगर थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर चोरी गये सामान की बरामदगी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

