Samastipur News:उजियारपुर : प्रखंड की मवि देसुआ के एचएम व पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह के पुत्र संदीप कुमार की शुक्रवार की रात हार्ट अटैक से निधन हो गया. प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष व भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह, जिपा अरुण कुमार, भाजपा नेता ललन प्रसाद सिंह, यशवंत चौधरी, मणिकांत चौधरी, राजेश सिंह, चन्द्रकांत सिंह, इन्द्रकमल चौधरी, महाशंकर चौधरी, संजीत अग्रवाल, संजय गिरि, रामदुलार चौरसिया प्रभारी बीइओ विशाल कुमार, समन्वयक सुधाकर महतो, शिक्षक रामानुज कुमार, अजय झा, रामभरोस चौरसिया, उमेश कुमार, पूर्व डीडीओ अरुण कुमार, मनोज साह, राजीव कुमार, श्याम बाबू सहनी, चंद्रशेखर आजाद, राजेश प्रसाद, एचएम अरुण चौधरी, कृष्णशील मौर्य, विजय राय, तेज नारायण महतो, सुधीर पासवान, राजेश कुमार, संजय भारती, राम विनोद महतो, मनोज पाण्डेय, शिक्षक प्रतिनिधि अमरनाथ चौधरी, संजीत भारती, जयंत पंकज आदि ने इनके कार्यकाल और व्यक्तित्व की प्रशंसा करते हुए इस असामयिक निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. उधर, निधन की खबर मिलते ही केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर शोकाकुल परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है