16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur : 18 जनवरी को बेतिया से चलेगी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन

आईआरसीटीसी की ओर से आगामी 18 जनवरी को दक्षिण भारत की धार्मिक एवं ऐतिहासिक धरोहरों के दर्शन के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन की शुरुआत की जायेगी.

समस्तीपुर . आईआरसीटीसी की ओर से आगामी 18 जनवरी को दक्षिण भारत की धार्मिक एवं ऐतिहासिक धरोहरों के दर्शन के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन की शुरुआत की जायेगी. यह ट्रेन 18 जनवरी को बेतिया स्टेशन से चलेगी. यह यात्रा देखो अपना देश और एक श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत शुरू की गई है. इसका मुख्य उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना है. आध्यात्मिक स्थलों की यात्रा को सुलभ बनाना है. देश के विभिन्न क्षेत्रों के बीच सांस्कृतिक एकता को मजबूत करना है. इस ट्रेन के माध्यम से बिहार एवं पूर्वी भारत के श्रद्धालुओं को तिरुपति, रामेश्वरम, कन्याकुमारी, तिरुवनंतपुरम, मल्लिकार्जुन और जगन्नाथपुरी जैसे तीर्थ स्थलों का दर्शन करेंगे. यह पूरा पैकेज 14 रात और 15 दिन का होगा. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ट्रेन को तीन श्रेणी इकोनॉमी, स्टैंडर्ड और कंफर्ट क्लास में विभाजित किया गया है. इकोनॉमी क्लास का किराया 27,535 रुपए, स्टैंडर्ड क्लास का किराया 37,500 रुपए और कंफर्ट क्लास का 51,405 रुपए हैं. इस किराए में रहना, खाना, घूमना, स्थानीय परिवहन और होटल की सुविधा शामिल हैं. स्लीपर बोगी में यात्रा करने वाले यात्रियों को नॉन-एसी होटल में और एसी कोच के यात्रियों को एसी होटल में ठहराया जायेगा. प्रत्येक कोच में एक गार्ड की तैनाती रहेगी. जबकि सफाई व्यवस्था के लिए अलग अटेंडेंट होगा. सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है ताकि परिवार और वरिष्ठ नागरिक बिना किसी परेशानी के यात्रा कर सकें. यह ट्रेन बेतिया, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर और पाटलिपुत्र होते हुए दक्षिण भारत के विभिन्न पवित्र स्थलों की यात्रा करायेगी. यात्रियों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. ट्रेन में एक अलग से मंदिर बनाया गया है. जहां श्रद्धालु पूजा-पाठ, भजन-कीर्तन और ध्यान कर सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel