Samastipur News:विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के वीरसहिया गांव में पुत्र ने अपने पिता के यहां बकाया राशि नहीं देने के आरोप में कनपटी में कट्टा सटाकर मार पीट कर धमकाया. परिजनों की गोलबंदी देख कर आरोपी पुत्र भाग निकला लेकिन उसका देसी पिस्टल लोगों को हाथ लग गयी. थाना पहुंच कर पीड़ित पिता ने अपने पुत्र का कट्टा पुलिस को सुपुर्द कर दिया. एसआई अरशद इमाम अंसारी ने इसकी पुष्टि की है. बताया जाता है कि गांव के रामबली सिंह की माता का गत दिनों देहांत हो गया था. इस श्राद्ध कर्म में सामूहिक रूप से खर्च सभी लोगो ने किया था. कर्म के बाद सभी का हिसाब हुआ तो आरोपी पुत्र पवन का 17 हजार रुपए अधिक खर्च हो गया था जो राशि उसे लौटने की बात थी. इसी बीच पिता-पुत्र में अनबन हुई. रविवार को पुत्र ने पिता पर ही हमला बोल दिया. पीड़ित पिता ने पुलिस को दिये आवेदन में पुत्र पर एक लाख की रंगदारी मांगने का भी आरोप लगाया है. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि आवेदन मिला है. पुलिस कांड अंकित कर जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

