Samastipur News:समस्तीपुर: नगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर मोहल्ला में ई रिक्शा चालक की हुई हत्या मामले में पुलिस ने आरोपित काे चिन्हित कर लिया. उसकी गिरफ्तारी के लिए अब संभावित ठिकानों पर दबिश बना रही है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपित बहादुरपुर मोहल्ला के ही रहने वाला एक व्यक्ति है. मंगलवार को घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी अशोक मिश्रा ने स्वयं पुलिस पदाधिकारियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस क्रम में पुलिस को कई अहम सुराग मिले. घटना में कुछ प्रत्यक्षदर्शी भी शामिल है, जो आरोपित के परिवार के ही लोग है. उन्होंने पुलिस को कई अहम जानकारी दी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात मृतक महेश शर्मा अपनी पत्नी को ई रिक्शा चलाने की बात कहकर घर से निकला था. इसके बाद उसके आरोपित के घर जाकर शराब पिया. वहीं दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया. इसके बाद दोनों के बीच मारपीट शुरु हो गई. इस क्रम में आरोपित युवक ने हॅसिया से वार कर महेश को गंभीर रुप से घायल कर दिया. घटनास्थल पर ही महेश की मौत हो गई. इसके बाद आरोपित ने उसका शव घसीटकर बांध किनारे खाली प्लॉट में झाड़ी के अंदर फेंक दिया. प्रांरभिक अनुसंधान में पुलिस ने घटनास्थल से घटना में प्रयुक्त हथियार, आरोपित का कपड़ा बरामद किया है. घटना के बाद से ही आरोपित घर छोड़कर फरार है. पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर दबिश बना रही है. ज्ञातव्य हो कि बीते मंगलवार को शहर के बहादुरपुर मोहल्ला वार्ड 21 निवासी स्व राजनारायण शर्मा के 35 वर्षीय पुत्र महेश शर्मा की निर्मम हत्या कर दी. घर से करीब 200 मीटर दूर बहादुरपुर सिनेमा हॉल के पीछे खाली प्लॉट में झाड़ी के अंदर खुन से लथपथ शव बरामद हुआ. मृतक महेश शर्मा जीविकोपार्जन के लिए मजदूरी करते थे और कभी कभी भाड़े पर ई रिक्शा भी चलाते थे. घटना के संबंध में मृतक की पत्नी ज्योती कुमार ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है. थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि मृतक के परिजनों के आवेदन पर शिकायत दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है